22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर में शुरू होगा पितृपक्ष, इसी महीने पड़ेंगे हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी समेत कई प्रमुख व्रत-त्योहार

September 2021 Festivals List: सितंबर का महीना कल से शुरू हो जाएगा. सितंबर माह इस साल बेहद खास है, क्योंकि इसी महीने में पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इस साल सितंबर माह में कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ रहे है.

September 2021 Festivals List: सितंबर का महीना कल से शुरू हो जाएगा. सितंबर माह इस साल बेहद खास है, क्योंकि इसी महीने में पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इस साल सितंबर माह में कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ रहे है. अजा एकादशी, शनि त्रयोदशी, शिक्षक दिवस, पिठोरी अमावस्या, हरतालिका तीज, गौरी हब्बा, गणेश चतुर्थी, ऋषि पञ्चमी, विश्वकर्मा पूजा, जीवित्पुत्रिका व्रत जैसे कई बड़े व्रत और त्योहार इसी महीने पड़ रहे है. आइए जानते है सभी त्योहारों की डेट

इस महीने पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

3 सितंबर दिन शुक्रवार- अजा एकादशी

4 सितंबर दिन शनिवार- शनि त्रयोदशी और प्रदोष व्रत

5 सितंबर दिन रविवार- शिक्षक दिवस

6 सितंबर दिन सोमवार- पिठोरी अमावस्या, दर्श अमावस्या

7 सितंबर दिन मंगलवार- पोला

8 सितंबर दिन बुधवार- चन्द्र दर्शन

9 सितंबर दिन गुरुवार- वराह जयन्ती, हरतालिका तीज

10 सितंबर दिन शुक्रवार- गणेश चतुर्थी, मलयालम विनायक चतुर्थी

11 सितंबर दिन शनिवार- ऋषि पञ्चमी, सम्वत्सरी पर्व

12 सितंबर दिन रविवार- ज्येष्ठ गौरी आह्वान, स्कन्द षष्ठी

13 सितंबर दिन सोमवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजा

14 सितंबर दिन मंगलवार- राधा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी विसर्जन, हिन्दी दिवस, मासिक दुर्गाष्टमी

15 सितंबर दिन बुधवार- विश्वेश्वरैया जयन्ती, अभियन्ता दिवस

17 सितंबर दिन शुक्रवार- वामन जयन्ती, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रान्ति, परिवर्तिनी एकादशी, कल्की द्वादशी

18 सितंबर दिन शनिवार- शनि त्रयोदशी, भुवनेश्वरी जयन्ती, प्रदोष व्रत

19 सितंबर दिन रविवार- गणेश विसर्जन, अनन्त चतुर्दशी

20 सितंबर दिन सोमवार- पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, भाद्रपद पूर्णिमा, अन्वाधान

21 सितंबर दिन मंगलवार- पितृपक्ष प्रारम्भ, प्रतिपदा श्राद्ध, इष्टि

22 सितंबर दिन बुधवार- द्वितीया श्राद्ध

23 सितंबर दिन गुरुवार- तृतीया श्राद्ध

24 सितंबर दिन शुक्रवार- चतुर्थी श्राद्ध, महा भरणी, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी

25 सितंबर दिन शनिवार- पञ्चमी श्राद्ध, मासिक कार्तिगाई

26 सितंबर दिन रविवार- षष्ठी श्राद्ध

27 सितंबर दिन सोमवार- रोहिणी व्रत

28 सितंबर दिन मंगलवार- सप्तमी श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, कालाष्टमी

29 सितंबर दिन बुधवार- अष्टमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत

30 सितंबर दिन गुरुवार- नवमी श्राद्ध

सितम्बर 2021 में होने वाले ग्रह गोचर

06 सितंबर- शुक्र का तुला राशि में गोचर और मंगल का कन्या राशि में गोचर

14 सितंबर- गुरु का मकर राशि में गोचर

17 सितंबर- सूर्य का कन्या राशि में गोचर

22 सितंबर- बुध का तुला राशि में गोचर

27 सितंबर- बुध का तुला राशि में वक्री गोचर

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel