24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड डिलिवरी ब्वॉय को बचाने में पेड़ से टकरायी तेज रफ्तार बस, चालक एवं कंडक्टर समेत 23 यात्री जख्मी

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बसंती एक्सप्रेसवे पर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन काफी बेलगाम गति से चलती हैं. कहीं भी स्पीड कंट्रोल नहीं है. इसी के कारण इस रास्ते पर आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : फूड डिलिवरी ब्वॉय की बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस पेड़ से टकरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थानाक्षेत्र में स्थित बासंती एक्सप्रेस वे पर भोजेरहाट में बुधवार दोपहर की है. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर समेत बस में सवार 23 यात्री घायल हो गये. इसमें चार की हालत नाजुक बतायी गयी है. सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थानाक्षेत्र में स्थित भोजेरहाट की घटना

खबर पाकर केएलसी थाने की पुलिस वहां पहुंची और क्रेन की मदद से बस के नीचे फंसे बाइक को बाहर निकाला. इसके बाद उस बस को कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को बी-गार्डेन से धमाखाली की तरफ जा रही प्राइवेट बस के सामने फूड डिलिवरी ब्वॉय की मोटरसाइकिल आ गयी. उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे मोड़ दिया, तभी तेज रफ्तार बस एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में उक्त मोटरसाइकिल बस के नीचे दब गई.

घायलों में चार की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बाइक चालक को बस के नीचे से सुरक्षित बचाया गया. उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. बस के ड्राइवर और खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भेजा गया. बस में सवार कम से कम 23 यात्रियों को मामूली चोटें आईं. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बसंती एक्सप्रेसवे पर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन काफी बेलगाम गति से चलती हैं. कहीं भी स्पीड कंट्रोल नहीं है. इसी के कारण इस रास्ते पर आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है. पुलिस का कहना है कि बस को यांत्रिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. इसके साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से गलती किसकी थी, इसका पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें