सारा अली खान ने जब सेट पर मां अमृता सिंह को लगायी थी डांट... सभी रह गये थे हैरान, विक्की कौशल का खुलासा

द कपिल शर्मा शो के अगले एपिसोड में सारा अली खान और विक्की कौशल ने शिरकत की. यहां विक्की कौशल ने खुलासा किया था, कि एक बार सेट पर सारा ने अपनी मां अमृता सिंह को जोर की डांट लगाई थी. उन्होंने वजह का भी खुलासा किया.
सोनी टीवी का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों को फुल एंटरटेन करता है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. कृष्णा अभिषेक से लेकर कीकू शारदा तक सभी अपने जोक्स से दर्शकों का टाइमपास करते हैं. अपकमिंग एपिसोड में, दर्शकों को सारा अली खान और विक्की कौशल को देखा जाएगा. स्टार्स फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशनल के लिए पहुंचे. दोनों ने होस्ट कपिल शर्मा संग जमकर मस्ती की.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में जरा हटके जरा बचके स्टार कास्ट सारा अली खान और विक्की कौशल द कपिल शर्मा शो के मंच पर नजर आए. कपिल से बात करते हुए, विक्की ने खुलासा किया कि सारा अली खान एक बार अपनी मां अमृता सिंह से नाराज क्यों हो गईं. उन्होंने कहा, “ये अमृता मैम को डांट रही थी. मैंने पूछा क्या हो गया, बोली मम्मी बड़े शॉप से 1600 का तौलिया खरीद कर ले आई. इसलिए मम्मी को झाड़ रही है.”
https://www.instagram.com/p/Cs56BDltGKd/
अपने बचाव में सारा अली खान ने कहा, ‘अरे 1600 रुपए का तोलिया कौन खरीदता है. वैनिटी वैन में मुफ्त के 2-3 तोलिये तांग के रखते हैं ये लोग, उन्हीं में से कोई यूज कर लो.’ इस बयान सुनकर अर्चना पूरन सिंह और ऑडिसंय जोर-जोर से हंसने लगे. इसके बाद कपिल ने मजाक में कहा कि घर जाने से पहले सारा को सेट पर डिनर भी करना चाहिए. इसके अलावा, हम कृष्णा अभिषेक और टीम के अन्य सदस्यों को भी अपनी गुदगुदाने वाली अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखते हैं. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “इस वीकेंड रात 9:30 बजे #SonyEntertainmentTelevisionpar#TheKapilSharmaShow में, विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ, लगेंगे पंच इतने हटके, कि आप पेट दर्द से नहीं रह पाएंगे!”
Also Read: The Kerala Story की सफलता पर नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा इसे देखने का कोई इरादा…
द कपिल शर्मा शो की टीम अपने अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 8 जुलाई से शुरू होगा. वह और उनकी टीम संयुक्त राज्य अमेरिका के छह शहरों की यात्रा करेगी और वहां प्रदर्शन करेगी. चूंकि टीम इवेंट में बिजी हो जाएंगी. इसलिए कुछ समय के लिए शो ऑफएयर हो जाएगा, लेकिन दर्शक इसे काफी ज्यादा मिस करेंगे. कपिल शर्मा और उनकी टीम ने 2021 और 2022 में इसी तरह का ब्रेक लिया था. द कपिल शर्मा शो सोनी टीवी पर हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




