13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में आज CM योगी और केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम, शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों का करें प्रयोग

गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से निकलने वाले जुलूस और मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख मार्ग पर आज रूट डायवर्जन रहेगा.

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ अनुराग ठाकुर भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

सीएम और केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थान महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में इकट्ठा होकर शोभा यात्रा निकालेंगे, जिसके मद्देनजर शहर में शुक्रवार को प्रातः काल 9 से रूट डायवर्जन किया गया है. इस दौरान टी.पी. नगर से शहर में आने वाली वाहन बेतियाहाता से शास्त्री चौराहा से अम्बेडकर, छात्रसंघ भवन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे, इसके अलावा शास्त्री चौराहा से कचहरी चौराहा की तरफ जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें.

घोष कंपनी से टाउनहॉल जाने के लिए

इसके अलावा घोष कंपनी से टाउन हॉल की तरफ जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें. ये वाहन कंपनी से शास्त्री चौराहा से अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे. जुबली तिराहा से अग्रसेन की तरफ आने वाले वाहन जुलूस के समय प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन बक्शीपुर से अलीनगर/ रेती नखास होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी की जनता से मायावती की अपील, भाजपा, सपा और कांग्रेस के चुनावी वादों से रहें सतर्क
अलीनगर से विजय चौराहा जाने के लिए

अलीनगर से विजय चौराहा की तरफ आने वाले वाहन बक्शीपुर/गंगेज होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे, जबकि सुमेर सागर तिराहा से विजय चौराहा की तरफ आने वाले वाहन धर्मशाला होते हुए जा सकेंगे. इसके अलावा कालीमंदिर से गणेश चौराहा की तरफ आने वाले वाहन कालीमंदिर से पुलिस लाइन तिराहा होते हुए जा सकेंगे.

आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर तिराहा

जी.एम. तिराहा से गणेश चौराहा/हरिओमनगर तिराहा की तरफ आने वाले वाहन सी0एस0 चौराहा से निकाले जाएंगे. आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर तिराहा की तरफ आने वाले वाहन आर.टी.ओ. तिराहा होते हुये निकाले जाएंगे. अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की तरफ आने वाले वाहन छात्र संघ/रूस्तमपुर होते हुये निकाले जाएंगे.

सुरन चौराहा से कालीमंदिर जाने के लिए

इसके अलावा असुरन चौराहा से कालीमंदिर की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन कौवा बाग मोहद्दीपुर होते हुए निकाले जाएंगे, जबकि बरगदवा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाली बसों को बरगदवा से फर्टिलाइजर खजान्ची, पादरी बाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए निकाला जाएगा.

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें