21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत, मचा कोहराम

Road Accident: धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने एक दिहाड़ी मजदूर को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धनबाद-केंदुआ मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Road Accident | केंदुआ, रत्नेश मिश्रा: धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर आज बुधवार की सुबह एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा और एक जिंदगी असमय थम गयी. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के श्रीराम टी एंड स्वीट्स दुकान के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने एक दिहाड़ी मजदूर को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय जगदीश सिंह के रूप में हुई है.

टहलने निकले थे जगदीश सिंह

यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 6 से 6:45 बजे के बीच की है. सुबह जगदीश सिंह रोजाना की तरह टहलने निकले थे और डिवाइडर के कट से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान धनबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि उनका सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मजदूर को टक्कर मारने के बाद चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गया. मजदूर का शव देख मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गये. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी सोनी देवी समेत परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

धनबाद-केंदुआ मार्ग पूरी तरह जाम

घटना के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और धनबाद-केंदुआ मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने हाइवा संचालन पर रोक लगाने, चालक की गिरफ्तारी और हाइवा मालिक को बुलाकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. जाम के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.

लोगों को समझाने पहुंचीं पुलिस

घटना की सूचना पाकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय और सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. इसके अलावा पुटकी के अंचलाधिकारी विकास आनंद भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे. इस बीच धनबाद केंदुआ मुख्यमार्ग से आने-जाने वाली गाड़ियां स्वतः दूसरे बाई पास रास्ते की ओर चली गयी.

इसे भी पढ़ें

अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत

Suicide News: घर से भागी शादीशुदा युवती ने प्रेमी संग की आत्महत्या, जंगल में लटका मिला दोनों का शव

Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel