20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : धनबाद में 10 दिनों से जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री ठप, सरकार को करोड़ों का हो रहा राजस्व का नुकसान

नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन सिस्टम का सर्वर डाउन होने के कारण पिछले 10 दिनों से धनबादमें जमीन- फ्लैट की रजिस्ट्री ठप पड़ी है. इसके कारण राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

Jharkhand News: नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) का सर्वर डाउन है. इस वजह से 10 दिनों से जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री का काम ठप है. क्रेता-विक्रेता दोनों परेशान हैं. सरकार को भी करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. डीड राइटर की मानें तो सर्वर काम नहीं कर रहा है और विभाग को इसकी चिंता नहीं है. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए लोग देश ही नहीं, विदेश से भी आते हैं. उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि पहली बार सर्वर डाउन हुआ है. बार-बार समस्या आने के बाद भी विभाग के अधिकारी ठोस पहल नहीं कर रहे हैं.

जल्द ठीक हो जाएगा लिंक : निबंधन महानिरीक्षक

इस संबंध में राज्य के निबंधन महानिरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि लिंक फेल होने की जानकारी मिली है. इस बारे में एनआइसी से बात हुई है. एनआइसी ने मैनपावर की कमी से सर्वर ठीक होने में समय लगने की बात कही है. अगले एक-दो दिनों में लिंक ठीक कर दिया जायेगा.

धनबाद-गोविंदपुर में हर दिन 60-70 डीड व फ्लैट की रजिस्ट्री

धनबाद और गोविंदपुर में प्रतिदिन 60-70 डीड व फ्लैट की रजिस्ट्री होती है. प्रतिदिन 20-30 करोड़ का कारोबार होता है. डीड के वेल्यू पर सरकार को तीन प्रतिशत स्टांप ड्यूटी व चार प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क मिलता है. यह पिछले 10 दिनों से बंद है. एनजीडीआरएस का सर्वर पूर्वाह्न 11:30 बजे खुलता है. जैसे लॉगिन किया जाता है, खुद ही लॉगआउट हो जाता है. अपराह्न 3:30 बजे के बाद सर्वर थोड़ा चलता है, लेकिन न तो ओटीपी आता है और न ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो पाता है.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का बदला समय

नवरात्र में होती है अधिक खरीद-बिक्री

22 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री अधिक होती है. एनजीडीआरएस की जो स्थिति है, नवरात्र में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में परेशानी होगी.

मुख्यालय में की गयी शिकायत : अवर निबंधक

गोविंदपुर के अवर निबंधक संतोष रजक ने कहा कि एनजीडीआरएस का सर्वर पुणे से कंट्रोल होता है. 10 दिनों से सर्वर खुल नहीं रहा है. मुख्यालय में इसकी शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel