13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhoom 4 में एक्शन करते दिखेंगे रणबीर कपूर? इस अफवाह पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आएंगे. उनकी फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब इंटरव्यू में एक्टर से जब रामायण और धूम 4 में कास्ट किए जाने की बात पूछी गई, तब उन्होंने ये बात कही.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है. अभिनेता कुछ समय बाद एक प्रेम-कहानी में नजर आएंगे, लेकिन रणबीर को लगता है कि यह कोई साधारण रोमकॉम नहीं है. अभिनेता का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है.

तू झूठी मैं मक्कार के लिए एक्साइटेड हैं रणबीर कपूर

‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के बाद, फैंस उन्हें श्रद्धा के साथ देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि यह फिल्म अन्य रोमांटिक फिल्मों की तरह बोरिंग नहीं है. इसमें काफी उतार-चढ़ाव हैं. इसके अलावा, वह किसी भी फिल्म में इस तरह के दिल टूटने से नहीं गुजरे हैं. इस इंटरव्यू में अभिनेता ने उन्हें ‘रामायण’ में कास्ट किए जाने की अफवाहों पर भी बात की.

धूम 4 पर रणबीर ने कही ये बात

इसपर रणबीर ने कहा कि ये सिर्फ अफवाहें हैं, जो सच नहीं हैं. ऐसी खबरें भी आई हैं कि ‘धूम 4’ के लिए आदित्य चोपड़ा के साथ बातचीत कर रहे हैं. रणबीर ने कहा कि वह चाहते हैं कि वह इस सवाल का जवाब देने के लिए आदित्य चोपड़ा हों, लेकिन अभी तक उन्हें इस तरह की किसी भी चीज का हिस्सा बनने की पेशकश नहीं की गई है. हालांकि, वह उस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

Also Read: Tu Jhoothi Main Makkaar BO Prediction: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का चलेगा जादू? पहले दिन करेगी इतनी कमाई!
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘तू झूठा मैं मक्कार’ 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने एडवांस बुकिंग जबरदस्त है. ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एडवांस बुकिंग के पहले दिन करीब 30,000 टिकट बिक चुके है, जो 1 करोड़ से ज्यादा है. कहा जा रहा है कि वीकेंड पर 5 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. फिल्म को लेकर शुरुआती रुझान अच्छे दिख रहे है. यंग जेनरेशन के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज है. हालांकि देखना होगा कि ये क्रेज कितना सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. इसके बाद रणबीर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें