14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : झारखंड में वोटिंग तय, तीन उम्मीदवार मैदान में, 26 मार्च को वोटिंग

झारखंड में 26 मार्च को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में वोटिंग तय है़ दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं यूपीए गठबंधन की ओर से झामुमो ने शिबू सोरेन और कांग्रेस ने शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है़ वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को चुनाव में उतारा है़

रांची : झारखंड में 26 मार्च को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में वोटिंग तय है़ दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं यूपीए गठबंधन की ओर से झामुमो ने शिबू सोरेन और कांग्रेस ने शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है़ वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को चुनाव में उतारा है़ 18 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि को किसी उम्मीदवार ने अपना परचा वापस नहीं लिया़

कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर भी चुनाव मैदान में डटे है़ं उधर विधानसभा ने बुधवार को दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है़ विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है़ इधर विधानसभा में पार्टियों की संख्या बल के आधार पर झामुमो के शिबू सोरेन का राज्यसभा जाना तय है़

श्री सोरेन को जीत के लिए 28 वोट चाहिए, वहीं झामुमो के पास अकेले 29 विधायक है़ं उधर भाजपा की ओर दीपक प्रकाश का भी जाना लगभग तय है़ भाजपा और आजसू को मिला कर चुनाव जीतने के आंकड़े पूरे हो रहे है़ं भाजपा के पास बाबूलाल मरांडी को मिलाकर 26 विधायक है़ं वहीं आजसू के दो विधायकों का भी समर्थन है़ निर्दलीय विधायक अमित यादव भी चुनाव में दीपक प्रकाश के प्रस्तावक बने है़ं वहीं विधायक सरयू राय ने पत्ता नहीं खोला है़

झामुमो-भाजपा के पास आंकड़े, कांग्रेस को जुटाना है वोट

झामुमो : शिबू सोरेन

जीत के लिए चाहिए – 28

झामुमो के पास – 29 विधायक

भाजपा : दीपक प्रकाश

जीत के लिए चाहिए- 27

भाजपा और आजसू मिला कर 28, अमित यादव भी हैं साथ

कांग्रेस : शहजादा अनवर

जीत के लिए चाहिए-27

कांग्रेस पास प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को मिला कर 18 विधायक, माले विधायक भी समर्थन, अभी तक कुल : 19 वोट ही, झामुमो अपना एक वोट बचा कर दिया, तो 20़ यह आंकड़ा जीत से दूर है़

इधर, बिहार में हरिवंश समेत पांच निर्विरोध जीते

पटना. राज्यसभा चुनाव के पांचों दलीय उम्मीदवार बुधवार काे नाम वापसी की समय खत्म होने के बाद निर्विरोध चुन लिये गये. राज्यसभा के उपसभापति व जदयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह को जीत के प्रमाणपत्र निर्वाचन अधिकारी ने सौंप दिया. निर्विरोध चुने जाने पर उम्मीदवारों ने प्रसन्नता जाहिर की. जनता के प्रति जवाबदेही पूरा करने की बात कही है. उपसभापति हरिवंश, रामनाथ ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता वर्तमान में राज्यसभा के सांसद हैं, जिनका कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

वहीं, भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के अमरेंद्र धारी सिंह पहली बार किसी सदन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने पर हरिवंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू की साफ-सुथरी राजनीति की सराहना की है. कहा कि इस तरह की राजनीति हमेशा देश के लिए प्रेरक रही है. वहीं, जदयू के रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 15 वर्षों में विकास के लिए बेहतरीन काम किया है. ऐसे में अगले विस चुनाव में भी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. भाजपा के विवेक ठाकुर ने एनडीए के सभी नेताओं को आभार व्यक्त किया, राज्यसभा सदस्य के रूप में जो जिम्मेवारी और जवाबदेही दी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें