16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब खत्म हुआ इंतजार, आज PM Kisan की 21वीं किस्त लेकर आ रही है खुशियों की बौछार!

PM Kisan 21st Kist Going Release Today: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज दोपहर लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की किस्त भेजी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से इस किस्त को जारी करने वाले है. जैसे ही राशि आपके खाते में पहुंचेगी, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा. अगर आपका e-KYC पूरा नहीं है, आधार लिंक नहीं है या जमीन सत्यापन अधूरा है, तो आपकी किस्त रुक सकती है. इसलिए इन जरूरी कामों को जल्द से जल्द पूरा कर लें.

PM Kisan 21st Kist Going Release Today: आज यानी 19 नवंबर 2025 को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 21वीं किस्त जारी की जा रही है. नरेंद्र मोदी इसे तमिलनाडु के कोयंबटूर के किसानों से इसे जारी करने वाले है. योजना के मुताबिक इस किस्त में लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये प्रति किसान को भेजे जाने वाले है.

किस्त कितने बजे आ सकती है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 21वी किस्त जारी करने के लिए आज तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर जाने वाले है. यह कार्यक्रम का आरंभ दोपहर ‪1 बजे से होने वाला है. लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच किस्त जारी होने की संभावना है. किसानों को अपने खाते में राशि आने के बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज भी मिलेगा.

किन किसानों को किस्त नहीं मिल सकती?

किस्त पाने के लिए कुछ जरूरी काम हैं, जो आपने यदि पूरे नहीं किए है, तो आपका पैसा अटक सकता है. जैसे:

  • e-KYC नहीं होना.
  • आधार बैंक खाते से लिंक नहीं होना.
  • जमीन सत्यापन (भू-सत्यापन) का काम अधूरा होना

अगर आपने ये जरूरी काम नहीं किए हैं, तो तुरंत संबंधित कार्यालय या CSC के माध्यम से अपडेट कर लें.

Also Read: क्या आप हैं 9 करोड़ किसानों में शामिल? PM मोदी आज भेज रहे हैं अगली किस्त, अपना नाम देखने के लिए यहां करें क्लिक

PM Kisan का स्टेटस कैसे चेक करें ?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आ चुका है या नहीं , तो आपको बस नीचे दिए गए ये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • आधिकारिक पोर्टल PM Kisan Portal (pmkisan.gov.in) में जाएं.
  • “Know Your Status” ऑप्शन चुने.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर, मोबाइल में आए हुए OTP को भरने के बाद आप अपना स्टेटस जान सकते है.

ALSO READ: ट्रेड वार के बीच RBI का नया Export Relief Package, दे रहा है एक्स्पोर्टर्स को सांस लेने की मोहलत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel