16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार में बज गया Pine Labs के आईपीओ का बिगुल, मुनाफे का असली खेल शुरू

Pine Labs IPO Day 1: आज से Pine Labs की IPO जर्नी की शुरुआत हो गई है और पूरा शेयर बाजार इसके नाम से गूंज रहा है. डिजिटल पेमेंट की इस बड़ी कंपनी ने निवेशकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है की क्या यह IPO 2025 का सबसे बड़ा धमाका साबित होगा या फिर उम्मीदों पर पानी फेर देगा? पहले ही दिन से निवेशकों के रिएक्शन में जोश और सस्पेंस दोनों दिखाई दे रहे हैं. Pine Labs का यह कदम सिर्फ एक IPO लॉन्च नहीं, बल्कि डिजिटल इंडिया की अगली बड़ी कहानी की शुरुआत भी माना जा रहा है. अब सबकी नजरें लिस्टिंग डे पर टिकी हुई हैं.

Pine Labs IPO Day 1: देश की मशहूर डिजिटल पेमेंट और पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) कंपनी Pine Labs ने आज यानी 7 नवंबर 2025 को अपना IPO लॉन्च कर दिया है. अब हर किसी की नजर इस पर है कि क्या यह इश्यू निवेशकों को मुनाफा देगा या नहीं. पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 11 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा और इसका लिस्टिंग डे 14 नवंबर को तय किया गया है.

कितना है इश्यू साइज और प्राइस बैंड?

कंपनी का यह आईपीओ कुल 3,899.91 करोड़ रुपये का है. इसमें से 2,080 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और बाकी 1,819.91 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएगा. Pine Labs ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 210 रुपये से 221 रुपये प्रति शेयर रखा है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम 67 शेयरों का एक लॉट तय किया गया है, यानी कम से कम 14,807 रुपये का निवेश करना होगा.

पहले दिन कैसा रहा रिस्पॉन्स?

शुरुआती घंटों में Pine Labs IPO को मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिली थी. सुबह 10:51 बजे तक इश्यू को कुल 0.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल इन्वेस्टर्स ने 0.23 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 0.03 गुना, और एम्प्लॉइज ने 0.95 गुना सब्सक्राइब किया है. QIBs (बड़े संस्थागत निवेशक) की तरफ से अभी बोली लगनी बाकी है.

ALSO READ: Groww IPO बना चर्चा का विषय, अब सबकी नजरें लिस्टिंग डे पर

कहां लगेगा जुटाया गया पैसा?

कंपनी जुटाई गई रकम से अपने कर्ज का भुगतान, विदेशी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, और जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों में खर्च करेगी.

क्या है Pine Labs का बिजनेस मॉडल?

नोएडा में मुख्यालय रखने वाली Pine Labs की शुरुआत 1998 में हुई थी. कंपनी डिजिटल पेमेंट, EMI और गिफ्ट कार्ड सर्विसेज, और फिनटेक सॉल्यूशंस के जरिए व्यापारियों को डिजिटल बनाने का काम करती है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1,735.1 करोड़ रुपये की आय और 44.97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था.

ALSO READ: सिनेमा के लीजेंड Kamal Haasan 71 के हुए, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel