Groww IPO: निवेश की दुनिया में तहलका मचाने वाला प्लेटफॉर्म Groww अब शेयर बाजार में अपनी एंट्री की तैयारी में है. कंपनी का आईपीओ युवाओं के बीच खासा चर्चा में है क्योंकि ज्यादातर नए इन्वेस्टर्स ने अपनी निवेश यात्रा की शुरुआत इसी ऐप से की थी. अब जब यह खुद बाजार में उतर रहा है, तो लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं की कैसा रहा Groww IPO का रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है माहौल और एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं इस चर्चित इश्यू के बारे में.
Groww IPO में कैसा रहा रिस्पॉन्स?
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww (Billionbrains Garage Ventures Ltd) का आईपीओ आज, 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन में पहुंच चुका है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के ज़रिए 6,632 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. BSE के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे दिन के अंत तक इसे कुल 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा जोश दिखाया था. उनका हिस्सा 5.02 गुना भरा गया था, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का 2.26 गुना था. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स फिलहाल “वेट एंड वॉच” मोड में हैं.
Grey Market में क्या चल रहा है माहौल?
लिस्टिंग से पहले अनऑफिशियल ग्रे मार्केट में Groww के शेयर का मूड थोड़ा ठंडा पड़ा है. फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 11 रुपये पर है, यानी शेयर 100 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 111 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है. पहले यह प्रीमियम 14.5% तक था, पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सिर्फ मार्केट सेंटिमेंट दर्शाता है. फाइनल लिस्टिंग प्राइस इससे अलग भी हो सकता है.
ALSO READ: सिनेमा के लीजेंड Kamal Haasan 71 के हुए, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश!
पैसा कहां जाएगा?
कंपनी के आईपीओ में दो हिस्से हैं. एक 1,060 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और दूसरा 5,572 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल Groww अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और NBFC एक्टिविटीज़ (Groww Creditserv Tech) और मार्जिन ट्रेडिंग यूनिट (Groww Invest Tech) को मज़बूत करने में होगी.
क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज हाउसेस?
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने Groww के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है और इसे “Subscribe” करने की सलाह दी है. SBI Securities का मानना है कि कंपनी अपनी मज़बूत लीडरशिप, 12.6 मिलियन एक्टिव क्लाइंट्स और लगातार बढ़ते SIP व म्यूचुअल फंड बेस के दम पर आगे और विस्तार की क्षमता रखती है. Anand Rathi और SMIFS दोनों ने Groww को लंबे समय के निवेश के लिए आकर्षक बताया है, जबकि Bajaj Broking ने भले ही इसे रेट नहीं किया, लेकिन कंपनी की 42% CAGR ग्रोथ और 29.9x वैल्यूएशन को ध्यान में रखते हुए उसके बिज़नेस मॉडल को मज़बूत माना है. वहीं, Religare Securities का कहना है कि Groww एक “फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी” बनने की दिशा में है, जो आने वाले सालों में भारतीय निवेश इकोसिस्टम में बड़ा रोल निभा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

