21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने एशिया कप के लिये तेज गेंदबाज कोच किया नियुक्त

एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को होने वाले भारत - पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. पाकिस्तान ने अपने स्टाफ को और मजबूत करने के लिए उमर राशिद को असिस्टेंट तेज गेंदबाज कोच नियुक्त किया है.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार यानी 28 अगस्त को होने वाले भारत – पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. पाकिस्तान ने अपने स्टाफ को और मजबूत करने के लिए उमर राशिद को असिस्टेंट तेज गेंदबाज कोच नियुक्त किया है. इन्हें शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच शॉन टैट की सहायता के लिये भेजा गया है. ये नियुक्ति मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक की सिफारिश पर किया गया है.

हेड कोच की सिफारिश पर हुई नियुक्ति

हेड कोच की सिफारिश पर हुई नियुक्तिउमर राशिद बुधवार को पाकिस्तान टीम से जुड़ने के लिये रवाना हो चुके हैं. 59 साल के उमर रशीद अनुभवी हैं, और उनका पाकिस्तान टीम की कोचिंग स्टाफ में आना टीम को जरूर मदद करेगा. उनकी पहली चुनौती भारत के सामने ही होगी. पाकिस्तान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उमर रशीद की नियुक्ति पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक की सिफारिश पर हुई है. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि, ‘मोहम्मद हसनैन टीम हैं तो उमर उनके गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखेंगे क्योंकि उन्होंने इस तेज गेंदबाज के एक्शन को सही कराने में काम किया था, जब इस साल के शुरू में उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गयी थी.’

Also Read: Asia Cup 2022: वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया टीम इंडिया का हेड कोच, बीसीसीआई ने की घोषणा
भारत को मिलेगी कड़ी चुनौती

भारत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट के खिताब की प्रबल दावेदार है. टीम से शाहीन अफरीदी का बाहर होना पाकिस्तान के लिए तगड़ा झटका है, लेकिन अभी भी टीम में कई अच्छे गेंदबाज हैं जो चुनौती पेश करेंगे. बल्लेबाजों के रूप में कप्तान बाबर आजम, रिजवान, फखर जमन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान टीम स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel