चोट के बावजूद नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के गैर वरीय सेबेस्टियन कोरडा को 6-7, 7-6 और 6-4 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीत लिया.
नोवाक जोकोविच ने जीता करियर का 92वां एकल खिताब
नोवाक जोकोविच को दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसके बावजूद उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय चला मैराथन फाइनल खेला और करियर का 92वां एकल खिताब अपने नाम किया.
नोवाक का एडीलेड में दूसरा खिताब
एडीलेड में यह उनका दूसरा खिताब है. इससे पहले 2007 में 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने खिताब जीता था.
Novak Djokovic wins 92nd tour-level title, ousts Sebastian Korda in Adelaide final
Read @ANI Story | https://t.co/UFk5LakFBa#Novak #Djokovic #AdelaideTennis pic.twitter.com/ZKua2xPygn
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2023
खिताब जीतने के बाद क्या बोले नोवाक जोकोविच
एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा, यह एक अद्भुत सप्ताह रहा है और आप लोगों ने इसे और भी खास बना दिया है. मेरे लिए यहां खड़ा होना निश्चित रूप से एक उपहार है. मैंने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए आज और पूरे सप्ताह में यह सब दिया. पिछले 10 दिनों में मुझे जो समर्थन मिला वह कुछ ऐसा है जो मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कई बार अनुभव किया है, इसलिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
महिला वर्ग में एरीना सबालेंका ने जीता खिताब
इससे पहले महिला वर्ग में दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने क्वालीफायर लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर अपना 11वां डब्यूटीए टूर एकल और लगभग दो साल में पहला एकल खिताब जीता. सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया. सबालेंका ने अपनी खिताबी जीत के दौरान पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया.