15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा शराब कांड: डीएम ने 11 लोगों के मौत की बतायी वजह, दो लोगों के आंखों की गयी रोशनी, 5 गिरफ्तार

नालंदा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा अब 11 पर पहुंच गया है. डीएम ने प्रथम दृष्टया इसे जहरीली शराब से मौत का मामला ही बताया वहीं दो चचेरे भाइयों के आंखों की रोशनी भी इसमें गायब हुई है.

शहर के छोटी पहाड़ी में हुए शराब कांड पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पटना रेंज के आइजी संजय कुमार के निर्देश पर एसपी अशोक मिश्रा ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. शराब के धंधे से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरे इलाके में शनिवार की सुबह से ही कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

उधर, डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या शराब पीने से ही मौत होने की बात मान कर जांच की जा रही है. उनका कहना था कि पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों ने भी बताया है कि मृतकों के पेट से अल्कोहल की गंध आ रही थी. इस बीच रविवार की सुबह विम्स में तीन और लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गयी है.

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि छोटी पहाड़ी इलाके में करीब 500 घर अवैध बनाये गये हैं. इनमें से कई घरों में अवैध रूप से शराब का धंधा किया जा रहा था. इन घरों का सर्वे 17 राजस्व अधिकारियों से कराया जा रहा है. अतिक्रमण कर बने मकानों को तोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का सेवन करने से तीन और लोग बीमार है. उन्हें खोज कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. अवैध शराब की बिक्री में जो भी शामिल होंगे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड तेज, अगले 24 घंटे और बढ़ेगी कनकनी, इन जिलों में ठिठुरन का अधिक दिखेगा असर..

डीएम ने कहा कि शनिवार की सुबह से ही छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली इलाके में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जो रविवार की रात तक जारी रहेगा. इस कांबिंग ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये हैं. इस मामले में पुलिस ने छह अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में सुनील राम, मुन्ना कुमार (वन), मुन्ना कुमार (टू), राहुल कुमार और जितेंद्र पासवान उर्फ बोकड़वा शामिल हैं.

सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली इलाके में अवैध शराब पीने से शनिवार को आठ लोगों की मौत हो गयी थी. इनके अलावे दर्जनों लोगों ने भी शराब का सेवन किया था. कई लोग घरों में ही इलाज करवा रहे थे. धीरे-धीरे जब मामला बाहर आने लगा तो मौत की संख्या भी बढ़ने लगी. शुक्रवार की देर रात जिनकी हालत बिगड़ी हुई थी, उन्हें इलाज के लिए पावापुरी विम्स में रेफर किया गया. वहां रविवार की सुबह तीन की मौत हो गयी, जिसमें शंकर मिस्त्री (35 वर्ष), छोटू मिस्त्री (35 वर्ष) और प्रह्लाद कुमार (45 वर्ष) शामिल हैं.

अवैध शराब के अधिक सेवन करने से छोटी पहाड़ी के राजू चौहान और ऋषि चौहान की आंखों की रोशनी चली गयी. दोनों चचेरे भाई हैं. इनका इलाज विम्स में किया जा रहा था. रविवार को इन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

इस मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. इस कांड में अगर अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोई संलिप्तता नजर आयेगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

-अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel