9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: ताबीज के लिए निकाली बच्ची की आंख, पांचवे बच्चे की चाहत में मासूम की हत्या, 4 गिरफ्तार

मुंगेर के सफियासराय ओपी क्षेत्र के फरदा पूर्वी टोला में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त एक मौलाना को खगड़िया से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पांचवें बच्चे की चाहत में मौलाना के कहने पर बच्ची की हत्या की गयी.

मुंगेर के सफियासराय ओपी क्षेत्र के फरदा पूर्वी टोला में आठ वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त एक मौलाना को खगड़िया से गिरफ्तार किया. वहीं मुख्य आरोपित पड़हम निवासी दिलीप कुमार चौधरी व उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दिलीप ने पांचवें बच्चे की चाहत में मौलाना के कहने पर बच्ची की हत्या कर दी थी, जबकि दिलीप दो पुत्र व दो पुत्री का पिता है.

एसपी ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस ने सफियासराय ओपी क्षेत्र के फरदा पूर्वी टोला निवासी पवन चौधरी की आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया था. उसकी हत्या कर किसी ने ईंट भट्ठा के पास फेंक दिया था. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. कई बिंदुओं पर एक साथ अनुसंधान शुरू किया गया.

बच्ची का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गयी. इसके बाद हत्या को केंद्र बिंदु में रख कर वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान भी शुरू किया गया. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने पड़हम निवासी मुख्य आरोपित दिलीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया. जबकि उसके दो दोस्त पड़हम निवासी मो तनवीर आलम व फरदा पूर्वी टोला निवासी दशरथ मंडल को भी गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी तांत्रिक मो परवेज आलम को गिरफ्तार किया. परवेज के ही कहने पर बच्ची की हत्या की गयी थी.

Also Read: केंद्र सरकार की नयी पहल से बिहार में चार जातियों को मिलेगा लाभ! अति पिछड़ा में शामिल होना होगा आसान

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों ने बच्ची की हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दिलीप कुमार चौधरी की पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा कुछ माह पूर्व खराब हो गया था. इसके बाद उसकी पत्नी पुन: गर्भवती हुई. गर्भ में पल रहा बच्चा फिर से खराब नहीं हो इसके लिए दिलीप खगड़िया के मौलाना मो परवेज आलम के पास गया. पहले मछली और मुर्गा की बलि देकर उसकी आंख फोड़ कर उसके खून से ताबीज बनाया, लेकिन परवेज ने बताया कि किसी बच्चे की बलि देनी होगी तभी गर्भ में बच्चा सुरक्षित रहेगा.

इसी दौरान दिलीप अपने साथी दशरथ मंडल व मो तनवीर आलम के साथ तनवीर के मुर्गा फॉर्म पर खा-पी रहा था. तभी बच्ची बहियार के रास्ते अपने घर जा रही थी. उसे चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और उसे तनवीर के मुर्गा फॉर्म के पास छिपा दिया. इसके बाद मध्य रात्रि में उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और उसकी आंख फोड़ कर उससे निकले खून से कपड़ा भिंगा कर मौलाना के पास ले गया. जहां से मौलाना ने एक ताबीज बना कर दिलीप को दिया. पुलिस ने उक्त ताबीज के साथ ही घटनास्थल व जहां बच्ची को रखा गया था वहां से भी कुछ साक्ष्य बरामद किया है. सभी को जेल भेज दिया गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel