17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: एएमयू के मेडिकल कॉलेज में नहीं देखे जाएंगे 50 से अधिक मरीज, जानें क्या है नया आदेश

अलीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एएमयू के मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों के देखने की संख्या को निर्धारित कर दिया गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज ओपीडी में देखें जाते थे. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ओपीडी में मरीजों के देखने की संख्या को निर्धारित कर दिया गया है. कुछ डॉक्टर ओपीडी में 50, तो कुछ में 100 मरीज रोजाना देखेंगे.

इन ओपीडी में 50 मरीज रोजाना देखे जाएंगे

स्पोर्ट्स एंड आर्थ्राेस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी, ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक आर्थाे क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, आर्थाेप्लास्टी क्लिनिक हिप और नी-सुपर स्पेशियलिटी, फिजियोथेरेपी -वर्कशॉप, पेन क्लिनिक, एनेस्थिसियोलॉजी, जीएस फॉलो अप क्लिनिक, जीएस स्पेशल ओपीडी, यूरोलाजी-जीएस स्पेशल ओपीडी, न्यूरोसर्जरी, सीटीवीएस, नेफ्रोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, रुमेटोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, न्यूरोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, कार्डियोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी, जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी, एस्थेटिक क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिट, क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी्, हैंड क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक सर्जरी, और इनफर्टिलिटी क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी एक दिन में चिकित्सक 50 रोगियों का इलाज करेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में पहले चरण में होगा मतदान, जानिए सभी विधानसभाओं का सियासी समीकरण
इन ओपीडी में रोजाना 100 मरीज देखे जाएंगे

ईएनटी, बाल रोग, वेल बेबी क्लिनिक, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थाेपेडिक सर्जरी विभाग में ओपीडी, त्वचाविज्ञान, मनोरोग, सामान्य सर्जरी, चिकित्सा, मेड-फालो अप, टीबी चेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, एएनसी, रेडियोथेरेपी, मधुमेह और एंडोक्रिनोलाजी और नेत्र विज्ञान एक दिन में ओपीडी में चिकित्सक 100 रोगियों का इलाज करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में 14 जनवरी के बाद भाजपा खोलेगी अपने ‘पत्ते’, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तेज
एएमयू वीसी कोरोना पॉजिटिव

एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेटे कर दिया था. एएमयू इंतजामिया ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों को घर जाने को कहा है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें