13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर की मेयर ने मेट्रो के अधिकारियों को दी अनोखी सजा, हरे पेड़ काटने वाले अफसरों को बिना AC- पंखे के बैठाया

मेयर द्वारा दिए गए इस 'सबक' से अधिकारियों के पसीने छूट गए. शहर की प्रथम महिला भी अनूठी सजा देकर सुर्खियों में आ गईं.

कानपुर. महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मेट्रो के अधिकारियों को पेड़ काटने के लिए तलब कर लिया.बिना इजाजत के सड़क किनारे लगे सैकड़ों हरे पेड़ों को कटवाने के लिए उनको बंद कमरे में बिना एसी- पंखा के बैठाए रखा. मेयर द्वारा दिए गए इस ‘सबक’ से अधिकारियों के पसीने छूट गए. शहर की प्रथम महिला भी अनूठी सजा देकर सुर्खियों में आ गईं.

अधिकारियों को कमरे में बैठाकर बन्द कराया पंखा

महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को पेड़ काटने पर मेट्रो के अफसरों को तलब कर लिया.फिर मीटिंग हॉल में अफसरों को 1 घंटे तक बिना AC और पंखे के बिठाए रखा. मेयर ने अफसरों से कहा कि जब तक आप लोग पेड़ काटने का सही कारण नहीं बताते हैं, तब तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. दरअसल, अफसरों ने 1 महीने पहले मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 118 पेड़ कटवा दिए थे.महापौर ने बताया कि जूही नहरिया से नौबस्ता तक मेट्रो अधिकारियों ने कई पेड़ काट दिए थे.पेड़ काटने के बाद लोगों के घर के सामने उसे डाल दिया गया. इससे परेशान होकर लोगों ने उनसे शिकायत की थी. इसके बाद अफसरों को मीटिंग में बुलाया था. सरकार लगातार कह रही है कि एक पेड़ काटने पर 10 पौधे लगाए जाएं, तो मेट्रो के अफसरों ने ऐसा क्यों नहीं किया? अफसरों ने लापरवाही दिखाते हुए नगर निगम के पार्क को भी बर्बाद कर दिया है.

आश्वसान के बाद भी नहीं सही किया पार्क

महापौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने पहले कार्यकाल में भी मेट्रो अफसरों के साथ मीटिंग में बदहाल पार्क का मुद्दा उठाया था. तब अफसरों ने पार्क को सही कराने आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. नगर निगम का पार्क बर्बाद करने के बावजूद मेट्रो के अफसरों का रवैया लापरवाह बना हुआ है.मीटिंग में अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी और डीएफओ भी मौजूद रहीं.

11,076 करोड़ से बनने हैं 29 मेट्रो स्टेशन

कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर में आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 स्टेशन हैं. पहले कॉरिडोर में 21 स्टेशन बनने हैं. दूसरे कॉरिडोर में 8 स्टेशन बनाए जाएंगे. दोनों कॉरिडोर बनाने की लागत 11,076 करोड़ रुपए आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें