22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Matric Result : चौथी कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी मनीष ने, पिता ने समझाया तो माने, अब बनना चाहते हैं आइएएस

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्र मनीष कुमार कटियार मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर बने हैं.

लातेहार/साहिबगंज : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्र मनीष कुमार कटियार मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर बने हैं. ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में मनीष ने बताया कि वह आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं. साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड स्थित दरला गांव निवासी मनीष के पिता देवाशिक भारती उर्फ केदार महतो किसान हैं. वहीं, मां छुबिया देवी गृहिणी हैं.

मनीष अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. मनीष की इस सफलता के पीछे की कहानी भी बेहद रोचक है. शुरू से ही मेधावी छात्र रहे मनीष को पढ़ाने के लिए पिता ने अपनी तीन बीघा जमीन बंधक रख दी. लेकिन, पिता की गरीबी देख कर मनीष ने चौथी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी. पिता ने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए दोबारा प्रेरित किया. वे मनीष को गोड्डा डीसी और एसपी का बंगला दिखाने ले गये.

यहां उन्होंने मनीष से कहा : देखो! पढ़ाई करने पर ऐसे ऐसे ही रहने को मिलता है. इस घटना ने मनीष की सोच बदल दी. इसके बाद वे नेतरहाट गये और अपनी लगन व मेहनत से आज स्टेट टॉपर बने हैं. मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और नेतरहाट के शिक्षक आश्रमाध्यक्ष विधुशेखर देव को दिया है.

सोचा नहीं था कि टॉपर बनूंगा : मनीष ने गोड्डा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पथरा में पढ़ाई की. वर्ष 2016 में नेतरहाट विद्यालय में चयनित हुए. मनीष ने कहा : नौवीं में रिजल्ट थोड़ा खराब हो गया था. इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तैयारी में तीन माह पहले से जुट गये था. सोशल साइंस और संस्कृत पर ज्यादा फोकस किया. मैथ और साइंस पहले से अच्छा था. परीक्षा के बाद उम्मीद थी कि टॉप-10 में जरूर रहूंगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि टॉपर बनूंगा.

  • साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड स्थित दरला गांव का रहनेवाला है मनीष

  • पिता देवाशिक भारती हैं किसान, बेटे को पढ़ाने के लिए जमीन रखी गिरवी

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें