13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में हुआ बड़ा हादसा, लोहा गलाने की फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 3 घायल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में लोहा गलाने की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट की घटना घटी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है जबकि तीन लोग घायल हुए है.

श्रीरामपुर के राज्यधरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्यारापुर में लोहा गलाने के एक कारखाने में गुरुवार को हुए भीषण विस्फोट में दो श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों को वाल्श अस्पताल भेजा गया. बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान गुईराम दुलई (42) और पंकज दास (20) के तौर पर हुई है. गुईराम श्रीरामपुर के पंजाबी बागान के रहने वाले थे, जबकि पंकज दक्षिण राजपुर पश्चिम पाड़ा के निवासी थे. घायलों में सौरभ सरकार और शुभजीत शामिल हैं. तीसरा व्यक्ति घटना के बाद ही कोलकाता रेफर कर दिया गया था.

भीषण विस्फोट में दो लोगों की गई जान

घटना की खबर पाकर चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के निर्देश पर श्रीरामपुर थाने के आइसी देवेंदु दास व अन्य अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. हुगली के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन, प्यारेपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष मणि सामुई, राज्यधर पुर पंचायत के प्रधान मोहन मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. अरिंदम ने बताया कि लोहा काटने के दौरान यह हादसा हुआ. मैनेजमेंट के लोगों से उनकी मुलाकात नही हुई है. कारखाने में सुरक्षा नियमों का पालन हो रहा था या नहीं यह जांच का विषय है.

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि पुलिस अपनी ओर से जांच में जुटी हुई है. फॉरेंसिक विभाग के लोग अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रहे हैं. मृतक के परिजनों को और घायलों को मुआवजा मिलना चाहिए. इसके लिए वह प्रयासरत हैं. कारखाने के कर्मियों ने मुआवजे की मांग की. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कारखाने का नाम गणेश स्टील एंड एलॉय लिमिटेड है. इस कारखाने में स्क्रैप लोहा गलाया जाता है. श्रमिक गैस कटर के जरिये लोहे का एक स्क्रैप मैटेरियल को कटिंग कर रहे थे, उसी समय अचानक जोर का धमाका हुआ. वहां काम कर रहे मजदूर घायल हो गये. उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद कारखाना में कार्यरत मजदूरों में सुरक्षा के सवाल पर मजदूरों में रोष फैल गया. उत्तेजित मजदूरों की टीम ने प्रबंधन कार्यालय में तोड़फोड़ की.

सुरक्षा के इंतजाम पर उठे सवाल

कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों का कहना है, कई तरह के लोहे का स्क्रैप यहां आता है. अगर लोहा बड़ा होता है तो उसे वह लोग गैस कटर से काटते हैं. कारखाने के सुपरवाइजर के निर्देश पर मजदूर एक लोहे के गोले को काटने में जुटे हुए थे. तभी विस्फोट हो गया. मजदूरों का आरोप है कि कारखाने में उनकी सुरक्षा का सही इंतजाम नहीं है. हादसे के बाद से कारखाना परिसर में प्रबंधन के लोग नहीं दिखे. जब पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया तो कारखाने के श्रमिकों ने मुआवजे की मांग करते हुए उन्हें रोक लिया.

पुलिस ने मामले को कराया शांत

पुलिस ने बाद में श्रमिकों को समझा-बुझाकर कर शांत करवाया और मुआवजे के लिए आश्वस्त किया. कारखाने के प्रबंधकीय अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें हादसे के बारे में जब पता चला तो तत्काल वह अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज बेहतर हो इसके लिए अपनी ओर से हर प्रयास किया. मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel