21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी, अपराधियों ने छापेमारी करने गए दारोगा को मारी गोली

मधेपुरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. अपराधियों द्वारा किए गए हमले में एक दारोगा को गोली लग गई. जख्मी दारोगा अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

बिहार में मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ बराही गांव में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. शनिवार की सुबह छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला किया इसी दौरान एक दारोगा को गोली लग गई. बांह में गोली लगने के कारण प्रशिक्षु दारोगा घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अपराधियों ने किया हमला 

घटना के संबंध में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह में सूचना मिली थी कि कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार दो अन्य सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर नेमुआ गांव पहुंचे. जहां पुलिस ने बाइक सवार अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोलियों से हमला कर दिया.

बांह में लगी गोली 

अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में पीएसआई पप्पू कुमार के बांह में गोली लग गई जिससे वो जख्मी हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके पर बाइक छोर कर फरार हो गए. जिसके बाद घायल पीएसआई को आनन-फानन में उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

Also Read: बिहार में सोना के बाद अब मिला निकल और क्रोमियम, इन जिलों में होगा खनन, टेंडर प्रक्रिया शुरू
खतरे से बाहर है स्थिति 

घटना के संदर्भ में डीएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गोली लगने से घायल हुए दारोगा की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने उनकी बांह से गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया है.

अपराधियों की हो चुकी है पहचान 

घटना की सूचना प्राप्त होते ही कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे एसपी राजेश कुमार के साथ मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उमहोने घायल दारोगा का हालचाल जाना. एसपी राजेश कुमार ने बताया की अपराधियों की पहचान की जा चुकी है अब उनकी गिरफ़्तारी के लिए एक टीम का गठन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel