10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LOTUS की भारत में हो गई एंट्री, पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी Eletre को किया लॉन्च

इसका डिजाइन बहुत आक्रामक है. इसमें चौड़े फ्रंट प्रोफाइल पर चिकने और तीर के आकार के डीआरएल हैं. कार के सामने एक्टिव ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है.

Lotus Eletre Elctric SUV : भारत के बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दुनिया भर की कंपनियां जोर-आजमाइश कर रही हैं. खासकर वाहन बाजार पर विदेशी कंपनियों की नजर टिकी हुई है. इसी सिलसिले में ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी लोटस ने भारत में जोरदार तरीके से एंट्री मारी है. उसने अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी इलेट्रे को कार बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसका लुक काफी आकर्षक है और यह दमदार बैटरी पैक से लैस है. कंपनी ने एक्स-शोरूम में एसयूवी को 2 करोड़ 55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.

लोटस इलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक्सटीरियर डिजाइन

लोटस इलेट्रे के एक्सटीरियर की बात करें तो, बाहर की तरफ इसका डिजाइन बहुत आक्रामक है. इसमें चौड़े फ्रंट प्रोफाइल पर चिकने और तीर के आकार के डीआरएल हैं. कार के सामने एक्टिव ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है. इसमें काले रंग की छत, चंकी ब्लैक-आउट व्हील और 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसमें ग्राहक 20 और 23 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं.

लोटस इलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और रेंज

लोटस इलेट्रे में कंपनी ने 112 किलोवॉट स्टैंडर्ड बैटरी पैक यूनिट का इस्तेमाल किया है. इलेट्रे और Eletre S एक डुअल मोटर सेटअप से लैस हैं जो 600 बीएचपी और 710 एनएम टॉर्क पैदा करते हुए फुल चार्ज पर 600 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं. दूसरी ओर, अधिक शक्तिशाली एलेट्रे आर को डुअल-मोटर सेटअप और दो-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो 900 बीएचपी से अधिक के पावर आउटपुट और 985 एनएम टॉर्क के साथ 490 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है.

Also Read: गरीबों की किस्मत चमकाने आ गई Maruti, सिर्फ 5 लाख में दे रही ये कार, 30000 रुपये की छूट

लोटस इलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स

लोटस इलेट्रे को छह रंग विकल्पों में उपलब्ध किया गया है जिसमें नैट्रॉन रेड, गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर येलो शामिल हैं. इंटीरियर में लोटस हाइपर ओएस के साथ 15.1 इंच के फोल्डेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-वे इलेक्ट्रॉनिक ए़डजस्टिबल फ्रंट सीट और एक वायरलेस चार्जर भी मिलता है. इसके अलावा एडीएएस सुइट, एयर प्यूरीफायर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 15-स्पीकर केईएफ-सोर्स्ड साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी ऑफर की गई हैं. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी चार और पांच-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आ सकती है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है गाड़ी

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel