23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गयी हैं. सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. आजसू पार्टी भी लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए अपनी तैयारी में जुट गयी है.

हजारीबाग/रांची: आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का काम और विकास के दावे सिर्फ सरकारी खंभों में लटके नजर आते हैं और इन सबके बीच सरकार कुछ ऐसा एजेंडा सेट करती है जिससे जनता के बीच भ्रम, संशय और उलझन कायम रहे. झारखंड के मुद्दे, विचार, विषय और जनभावना से सरकार को कोई वास्ता नहीं है. यही वजह है कि जनता सरकार से नाखुश और निराश है. उन्होंने ये बातें हजारीबाग में आयोजित लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. इस अवसर पर कांग्रेस के नेता सिद्धार्थ शंकर राय समेत कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गयी हैं. सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. आजसू पार्टी भी लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए अपनी तैयारी में जुट गयी है. इसी क्रम में रविवार को आजसू पार्टी की ओर से हजारीबाग में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें एक तरफ जहां कांग्रेस नेता सिद्धार्थ शंकर राय समेत कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा, वहीं इस आयोजन के जरिए सुदेश महतो ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड को प्रयोग का नहीं, बल्कि उपयोग का राज्य बनाना है.


Also Read: जमशेदपुर में गहराते पेयजल संकट का क्या है समाधान? झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने दिए ये सुझाव

सरकार के पास स्पष्ट नीति और नियोजन का नहीं है कोई प्रारूप

आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है. इसके कारण आम लोग लाचार और परेशान हैं. सरकार ने राजनीतिक एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है, जिसका प्रभाव जन सेवा में एवं कल्याणकारी योजनाओं पर पड़ा है. लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर सरकार काम कर रही है. राज्य में लोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते हैं. सरकार के पास स्पष्ट नीति और नियोजन का कोई प्रारूप नहीं है.

Also Read: स्पीकर रबींद्र नाथ महतो व राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का किया उद्घाटन, कही ये बात

1932 का खतियान है आजसू का संकल्प

सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार 1932 को लेकर सबसे बड़ा हिमायती होने का दंभ भरती रही, लेकिन उनकी गलत नीति की वजह से यह लागू नहीं हो पाया. दरअसल 1932 कांग्रेस और जेएमएम के लिए खुद का चेहरा बचाए रखने का राजनीतिक औजार है, लेकिन आजसू के लिए यह संकल्प और प्रतिबद्धता है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: बाबा बासुकिनाथ आने वाले 3000 श्रद्धालु टेंट सिटी में कर चुके विश्राम, मनोरंजन के लिए है LED

शासन-प्रशासन के कामकाज पर बोला जमकर हमला

आजसू प्रमुख ने शासन-प्रशासन के कामकाज पर जमकर हमला बोला. स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई पेयजल ग्रामीण विकास और कृषि के हालात पर सरकार की बखिया उधेड़ी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी पसीना नहीं बहाया वे सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं. जाहिर है वे राज्य का दर्द क्या जानेंगे. हमें अपने झारखंड को प्रयोगशाला नहीं, बल्कि उपयोग का और गतिमान बनाना है.‌

Also Read: श्रावणी मेला 2023: श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पूर्व रेलवे ने की घोषणा, ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 17 जुलाई से

गरीब बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही हेमंत सरकार

सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. जिस वजह से पढ़ाई का स्तर गिर गया है. गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, लेकिन गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं मिलने के चलते उन सभी बच्चों का भविष्य अंधकार में है. गरीब बच्चों के भविष्य से यह सरकार खिलवाड़ कर रही है.

स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई पेयजल ग्रामीण विकास और कृषि के हालात पर सरकार की बखिया उधेड़ी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी पसीना नहीं बहाया वे सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं. जाहिर है वे राज्य का दर्द क्या जानेंगे. हमें अपने झारखंड को प्रयोगशाला नहीं, बल्कि उपयोग का और गतिमान बनाना है.‌

सुदेश महतो, आजसू प्रमुख

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

ये हैं खास बातें

  • आजसू का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह

  • लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां हुईं तेज

  • कांग्रेस नेता सिद्धार्थ शंकर राय समेत कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा

  • सुदेश महतो ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा

  • सुदेश महतो बोले-जनता सरकार से नाखुश और निराश

  • सरकार के पास स्पष्ट नीति और नियोजन का नहीं है कोई प्रारूप

  • हेमंत सोरेन सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया

  • आम लोग हैं लाचार और परेशान

  • सरकार ने राजनीतिक एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं को किया कमजोर

  • लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर काम कर रही सरकार

  • शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद

  • 1932 का खतियान है आजसू का संकल्प

  • हेमंत सोरेन सरकार 1932 को लेकर हिमायती होने का भरती है दंभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें