10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Upchunav: कुशेश्वरस्थान को पसंद आया नीतीश का ‘अमन’, लालू और तेजस्वी की मेहनत नहीं लायी रंग

Bihar Upchunav 2021 Result: बिहार के कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती खत्म हो गयी और जदयू ने सीधी टक्कर में राजद को यहां हराया है. जनता ने यहां नीतीश कुमार के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को जीत की माला पहनाई है.

बिहार उपचुनाव 2021 का परिणाम सामने आ गया है. दो सीटों पर हुए चुनाव में एक का रिजल्ट तय हो गया. 23 राउंड की हुई गिनती में जदयू ने राजद को सीधी टक्कर में मात दे दी है. जबकि तारापुर सीट पर अभी फैसला आना बांकी है. अंतिम के राउंड में गिनती के दौरान लगातार बड़ी बढ़त के साथ जदयू ने जीत दर्ज की है.

कुशेश्वरस्थान में जदयू को 59409 वोट, राजद को 46891 वोट, कांग्रेस को 5602 वोट और लोजपा (रामविलास) को 5623 वोट मिले हैं. जदयू के अमन भूषण हजारी ने 12698 वोटों से आजेडी के गणेश भारती को हरा दिया. उपचुनाव में पडे वोटों की गिनती जब शुरू हुई तो कुशेश्वरस्थान ने ही राजद को सबसे पहले खुशी का मौका दिया था.

पहले चार राउंड में लगातार राजद के उम्मीदवार ने ही बढ़त बनाए रखी. राजद समर्थकों की शुरुआती खुशी अभी परवान चढ़ने ही वाली थी कि पांचवे राउंड में जदयू के उम्मीदवार को बढ़त मिल गई. जिसके बाद उतार-चढ़ाव के साथ मुकाबला आगे बढ़ता रहा.

Also Read: Bihar Bypoll Results Live: कुशेश्वरस्थान में JDU की जीत, राजद को अब तारापुर से उम्मीद

मतों की गिनती के दौरान कुशेश्वरस्थान में राजद की पकड़ धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी और जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी बड़े अंतर की तरफ बढ़ गये. मतों की गिनती राउंड दर राउंड बढ़ती रही और धीरे -धीरे राजद व जदयू के वोटों का अंतर दस हजार के पार कर गया. वहीं आखिरी तीन राउंड की गिनती के साथ जदयू और राजद के बीच मतों का अंतर 11 हजार के पार चला गया और अंतिम राउंड में वोटों की गिनती के बाद जेडीयू उम्मीदवार की जीत 12 हजार 698वोटों के अंतर से हो गयी.

कुशेश्वरस्थान में जीत के बाद जदयू के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं जदयू के समर्थकों का कहना है कि मिथिलांचल की जनता ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर मुहर लगाया है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार शाम को ही दरभंगा चले गये थे और राजद के जीत का दावा कर रहे थे. वहीं इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कुशेश्वरस्थान में रैली की थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें