13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KK Top 10 Songs: ‘हम रहे या ना रहे कल’ सिंगर केके के 10 बेहतरीन गाने, जिन्होंने फैंस को बनाया दीवाना

Singer KK Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) अब भले ही इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उनके सुपरहिट गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. आइए एक नजर डालते हैं दशकों के उनके कुछ सबसे लोकप्रिय गानों पर...

Singer KK Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) का महज 53 साल की उम्र में निधन हो गया. सिंगर बीते दिनों कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. जहां परफॉर्मेंस के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके, जिन्हें कृष्णकुमार कुनाथ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने पिछले तीन दशकों में कई हिट गाने दिए है, जो आज भी लोगों के जुबान पर है. आइये सुनते हैं केके के कुछ सुपरहिट गाने…

पल

केके ने पल गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनका ये गाना आज भी कई लोगों के फेवरेट प्लेलिस्ट में शामिल है. इस गाने को केके ने अपनी जादुई आवाज से काफी अच्छे तरह से गाया था. खास बात यह है कि उन्होंने कोलकाता में हुए लास्ट परफॉर्मेंस में भी इस गाने को गाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तड़प तड़प (हम दिल दे चुके सनम)

गायक केके ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन अभिनीत फिल्म हम दिल दे चुके सनम से की थी. उन्होंने हिट ट्रैक तड़प तड़प में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना दिया था. ये गाना आज भी ऑडियंस के जुबान पर है. इस गाने से केके रातों-रात फेमस हो गए और उन्हें कई अवॉर्ड भी मिला.

तू ही मेरी शब है (गैंगस्टर)

कंगना रनौत, इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा अभिनीत फिल्म गैंगस्टर के एक गाने में भी केके ने अपनी आवाज दी. उन्होंने तू ही मेरी शब है गाने को अपनी जादुई आवाज दी. ये गाना भी काफी फेमस हुआ था.

आवारापन बंजारापन

जिस्म फिल्म का केके का गाना आवारापन बंजारापन सुपरहिट रहा था. जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु अभिनीत इस गाने ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=fKPjV8-BYac
आंखों में तेरी अजब सी (ओम शांति ओम)

केके ने यूं तो कई गाने में अपनी आवाज दी. उनके गाने में कुछ ऐसा था, जो ऑडियंस को अपना दीवाना बना देता था. उनकी रोमांटिक गानों में एक अलग ही पहचान रही है. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के गाने ‘आंखों में तेरी अजब सी’ उनका एक बेहतरीन सॉन्ग है.

तूने मारी एंट्रियां (गुंडे)

प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पर फिल्माया गया गाना ‘तूने मारी एंट्रियां’ काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में आजतक ना जाने कितने ही रील्स बन चुके हैं.

दिल इबादत (तुम मिले)

इमरान हाशमी और सोहा अली खान की फिल्म तुम मिले के गाने में केके ने अपनी आवाज दी. इस फिल्म के सभी गाने आज तक ट्रेंडिंग में रहते है. इसी में से एक ‘दिल इबादत’ आज भी कई लोगों के फेवरेट हैं. इस गाने को केके ने अपनी जादुई आवाज दी थी.

तू जो मिला (बजरंगी भाईजान)

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने ‘तू जो मिला’ को भी केके ने ही गाया है. ये गाने सुनकर फैंस इमोशनल हो जाते है.

जरा सी (जन्नत)

केके के सुपरहिट लिस्ट में जन्नत फिल्म का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग ‘जरा सी दिल में दे जगह तू’ भी है. ये गाना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड बनाया था. गाने को यूट्यूब पर 60000000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

खुदा जाने (बचना ए हसीनो)

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म से फिल्म ‘बचना ए हसीनो’ रोमाटिंक ट्रैक ‘खुदा जाने’ गाने को किस ने नहीं सुना होगा, ये गाना आज भी काफी पॉपुलर है. ये खूबसूरत गाना रिलीज होते ही, काफी वक्त तक नबंर 1 पर ट्रेड करता रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel