21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने अपने टूटे दिल का हाल किया बयां, शादी को लेकर कहा, अब बस दुल्हन का है इंतजार…

बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन अपनी स्मार्टनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब एक्टर ने #AskKartik सेशन में अपनी शादी और लव लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहां, कि बस दुल्हन मिल जाये.. शादी कर लूंगा.

बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फिल्म इस महीने के आखिर में रिलीज होगी, लेकिन लोगों के बीच एक्टर की इस ‘प्रेम कथा’ की खुमारी खूब देखने मिल रही हैं. ऐसे में कार्तिक, जो देश भर में एक बड़ी फैन-फोलोइंग शेयर करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहते हैं, उन्होंने हाल में #AskKartik सेशन होस्ट कर अपने चाहने वालों के साथ मजेदार बातचीत की और उनके सवालों का जवाब भी दिया. इस बीच कार्तिक अपनी शादी और लव लाइफ से जुड़े सवालों का भी दिलचस्प तरीके से रिप्लाई करते नजर आए.

कार्तिक आर्यन से फैंस ने पूछा सवाल

अब जैसे कि सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर और गानों के साथ फैन्स का एक मूड बन गया है, तो सुपरस्टार से पूछे जानें वाले सवाल भी कुछ ऐसे ही थे. इस #AskKartik सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, “आप अरेंज मैरिज करेंगे या लव मैरिज? माला आंटी के पास रिश्ते तो बहुत आते होंगे लॉल #AskKartik. इस पर कार्तिक ने जवाब दिया,”प्यार से अरेंज हुई शादी!!! रिश्ते तो आते हैं.. डेली #AskKartik”.


फैंस से सवालों का कार्तिक ने दिया जवाब

वहीं एक और फैन कार्तिक से पूछा, “@TheAaryanKartik आप कब शादी कर रहें हो? #AskKartik”. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “घोड़ी वेन्यू मेन्यू सब रेडी है … पर दुल्हन तो मिल जाए. #AskKartik” वहीं एक और यूजर ने कार्तिक से उनके ट्रू लव के बारे में पूछा, ये लिखते हुए कि “बस एक बात पूछना चाहता हूं क्या आपको अभी तक सच्चा प्यार मिला है? #AskKartik @TheAaryanKartik “. इस पर उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि मैं प्यार में बदकिस्मत हूं. #AskKartik”. आपको बता दें, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें