22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kareena Kapoor Khan इस तरह मनाने जा रही हैं Saif Ali Khan का जन्मदिन, Photos Viral

सैफ अली खान का 16 अगस्त को जन्मदिन है. वो करीना कपूर और अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं.

सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. सैफ अपने परिवार के निजी हवाई अड्डे पर देखा गया. अभिनेता, जो 16 अगस्त को 51 वर्ष का होने वाले हैं, एक्टर इस दिन पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर और जेह के साथ मालदीव के लिए उड़ान भर चुके हैं. बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ, करीना और बच्चे एक निजी द्वीप पर एक रिसॉर्ट में जश्न मनाने के लिए शैली में छुट्टियां मनाएंगे.

होने वाली है जहांगिर का पहला ट्रीप

यह ट्रॉपिकल हॉलिडे बेबी जहांगीर की अपने परिवार के साथ पहली ट्रिप होगी. 6 महीने की उम्र में, नन्ही सी झपकी का आनंद लेते हुए क्लिक किया गया था क्योंकि उसकी नानी उसे हवाई अड्डे पर ले गई थी. गर्मियों की पोशाक पहने, जेह अपनी पहली छुट्टी के लिए बिल्कुल तैयार लग रहा था। जब वे अपनी फ्लाइट में सवार होने के लिए तैयार हो रहे थे तो करीना को उनकी जांच करते हुए देखा गया.

बेबो और सैफ ने 21 फरवरी, 2021 को जेह का स्वागत किया. डिलीवरी से पहले, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक प्रेस बयान में, सैफ ने कहा, “हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. माँ और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ हैं। हमारे शुभचिंतकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.

रिपोर्ट में आगे लिखा,”सैफ अली खान एक निजी आइलैंड पर एक शांतिपूर्ण रिसॉर्ट में परिवार के लिए बहुत जरूरी समय बिताएंगे.” सैफ अली खान अपनी आगामी मल्टी-स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘भूत पुलिस’ और प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग कर रहे थे.

करीना कपूर ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था. जिसके चार साल बाद वो दोबारा एक बेटे की मां बनी. फिल्मों की बात करें तो करीना फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी. वहीं, हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म भूत पुलिस का नया पोस्टर रिलीज हुआ था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें