21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaal Sarp Yog Upay: कालसर्प योग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस सावन में करें ये उपाय

Kaal Sarp Yog Upay: कई लोगों की कुंडली में कई तरह के दोष पाए जाते हैं जिनमें से कालसर्प दोष भी एक है जिसे ईश्वर प्रदत्त माना जाता है. आगे पढ़ें काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के उपाय क्या हैं.

Kaal Sarp Yog Upay: ऐसा कहा जाता है कि पिछले जन्म के कर्मों के आधार पर ही अगले जन्म में कष्ट भोगना पड़ता है. लेकिन जब समस्या आती है तो समाधान भी होता है, बस उसे ढूंढने की जरूरत होती है. आपको बता दें कि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष तभी बनता है जब उसके सभी ग्रह राहु और केतु के बीच हों. कई लोगों की कुंडली में कई तरह के दोष पाए जाते हैं जिनमें से कालसर्प दोष भी एक है जिसे ईश्वर प्रदत्त माना जाता है. लेकिन आपको काल सर्प दोष से घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ उपाय करने से काल सर्प दोष से छुटकारा मिलता है. जानें काल सर्प दोष दूर करने के लिए सावन में कौन से उपाय किये जा सकते हैं.

कालसर्प योग से छुटकारा  के लिए सावन में करें ये उपाय

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, सावन का महीना बहुत पवित्र होता है और इस महीने में सभी देवी-देवता पृथ्वी पर भ्रमण करने आते हैं. इनमें भगवान शिव भी शामिल हैं जो एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. इस बार सावन का महीना 4 जुलाई 2023 को शुरू होगा और इस साल सावन 2 महीने का है. कहा जाता है कि अगर कुंडली में कालसर्प दोष है तो भगवान शिव को प्रसन्न करना जरूरी है और इस साल इसके लिए भक्तों को काफी समय मिलेगा.

ऐसे दूर करें कालसर्प दोष

  • सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से नाग देवता भी प्रसन्न होते हैं. यदि आप पर भगवान शिव की कृपा हो गई तो नाग देवता के सभी दोष दूर हो जाएंगे. कालसर्प दोष दूर करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम है.

  • सावन के पूरे महीने में लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं. इसके अलावा महामृत्युंजय मंत्र या ॐ नमः शिवाय का जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से 1,32,000 बार करना चाहिए.

  • भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

  • रोजाना शिवलिंग पर दूध, गंगाजल और शहद मिलाकर अभिषेक करने और बिल्व पत्र चढ़ाने से भी कालसर्प दोष दूर हो जाता है.

Also Read: Sawan 2023 Date: सावन कब से शुरू है और कब समाप्त होगा ? सावन सोमवार डेट लिस्ट के साथ जानें रक्षा बंधन कब है ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel