10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jharkhand news : सांसद पीएन सिंह को जान का है खतरा, सुरक्षा बढ़ी

भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह को जान का खतरा, बढ़ी सुरक्षा

धनबाद : धनबाद के भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह को जान का खतरा है. यह खतरा किससे है, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिला पुलिस की तरफ से सांसद को अपने धनसार स्थित आवास पर सीसीटीवी लगाने को कहा गया है. धनबाद के भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उनके अंगरक्षकों को सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सांसद को सुरक्षा घेरे में रखने को कहा गया है. धनसार थाना की एसआइ संगीता साहू ने सांसद के अंगरक्षक को 20 नवंबर को फोन कर इसकी सूचना दी. हालांकि, अब तक सांसद को किसी तरह की धमकी नहीं मिली है. लेकिन, पुलिस की सूचना के बाद परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गये हैं.

सांसद की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी : पीएन

सांसद पीएन सिंह ने जिला पुलिस के सीसीटीवी लगाने व सतर्कता बरतने संबंधी निर्देश पर कहा कि यह समझ से परे है. अगर उन्हें (सांसद को) जान का खतरा है तो यह राज्य सरकार एवं जिला पुलिस की विफलता है. जो सरकार यहां के सांसद को सुरक्षा नहीं दे सकती है, वह आम जनता को क्या सुरक्षा देगी.

पुलिस ने केवल सूचना दे दी. उनके उपर किस तरह का खतरा है, इसका खुलासा होना चाहिए. साथ ही हाउस गार्ड भी मिलना चाहिए. घर पर सीसीटीवी लगाने से क्या होगा. किसी वरीय पुलिस अधिकारी ने इस मामले में उनसे बातचीत तक नहीं की है. पुलिस यहां पेट्रोलिंग के लिए भी नहीं आती. धनबाद में अपराध बढ़ रहा है. बड़े-बड़े कांड हो रहे हैं. उन कांडों का खुलासा तक नहीं हो पाया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel