Jharkhand News (धनबाद) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि हेमंत सरकार पार्ट टू में बिहार के लालू राज की याद ताजा हो रही है. पूरे राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. विकास कार्य ठप है. धनबाद सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कोयला सहित अन्य खनिजों की लूट हो रही है. यह सारा काम सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में कोयला तस्करों को सत्ता का सीधा संरक्षण प्राप्त है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि रघुवर सरकार में राज्य में आर्थिक अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगा हुआ था. लेकिन, अब अधिकारियों को अच्छे स्थान पर पोस्टिंग के लिए टेंडर में भाग लेना पड़ता है. ऐसे में विकास व विधि- व्यवस्था पर नियंत्रण संभव भी नहीं है.
भाजपा सरकार में भी यहां के कुछ जन प्रतिनिधियों पर कोयला चोरी एवं रंगदारी में संलिप्तता के सवाल पर श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा कभी भी इन चीजों को संरक्षण नहीं देती. एक-दो कार्यकर्ता आर्थिक अपराध में संलिप्त हो सकते हैं. पार्टी का स्टैंड साफ है. कांग्रेस, झामुमो में आर्थिक अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है.
Also Read: Dhanteras 2021: शुभ है परंपरागत धातुओं के बर्तनों की खरीदारी, छठ पर्व को भी ध्यान में रख कर हो रही मार्केटिंग
श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड में यूपीए गठबंधन नहीं ठगबंधन की सरकार चल रही है. जनता को मुंगेरी लाल का हसीन सपना दिखा कर सत्ता तो मिल गयी, लेकिन चुनावी वादों को पूरा करना सरकार भूल गयी. सीएम ने आज तक ढाई वर्ष में किसी जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा नहीं की. पूरी व्यवस्था ही चरमरायी हुई है. झरिया में 312 करोड़ की जलापूर्ति योजना का मात्र 15 फीसदी ही काम हुआ है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, विधायक राज सिन्हा, जय प्रकाश भाई पटेल, अभय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रागिनी सिंह, संजय झा, मनोज मालाकार, मिल्टन पार्थ सारथी भी मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.