19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में कोरोना के 517 नये मामले मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

झारखंड में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा 286 हो गया है. गुरुवार को जमशेदपुर के छह, बोकारो व रांची के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 517 नये संक्रमित मिले हैं,. वहीं गो. खतियानी आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी के नाम कर 24 लाख 34 हजार 704 रुपये का मुआवजा उठा लिया गया़ मुआवजा का भुगतान वर्ष 2016 में ही विनोद कुमार बोकानिया के नाम किया गया. खगेन हांसदा की पत्नी उर्मिला हांसदा बगसुमा पंचायत की मुखिया है़ं, तो दूसरी तरफ कोराेना काल में राजधानी के निजी अस्पताल चांदी काट रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार द्वारा बनाये गये डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में बेड कम पड़ने लगे हैं. दूसरी ओर भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 100 नगर निकायों तक वाले राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. नयी दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस वाले राज्यों और शहरों को सम्मानित किया तो वहीं रांची में गुरुवार काे 114 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमिताें में रिम्स से 65 लोग मिले हैं. संक्रमितों में डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी, हटिया, बरियातू, कांटाटोली अादि इलाके के लोग शामिल हैं. वहीं, गुरुवार को राजधानी के विभिन्न कोरोना केयर सेंटर से 89 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

झारखंड में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा 286 हो गया है. गुरुवार को जमशेदपुर के छह, बोकारो व रांची के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 517 नये संक्रमित मिले हैं,. वहीं गो. खतियानी आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी के नाम कर 24 लाख 34 हजार 704 रुपये का मुआवजा उठा लिया गया़ मुआवजा का भुगतान वर्ष 2016 में ही विनोद कुमार बोकानिया के नाम किया गया. खगेन हांसदा की पत्नी उर्मिला हांसदा बगसुमा पंचायत की मुखिया है़ं, तो दूसरी तरफ कोराेना काल में राजधानी के निजी अस्पताल चांदी काट रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार द्वारा बनाये गये डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में बेड कम पड़ने लगे हैं. दूसरी ओर भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 100 नगर निकायों तक वाले राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. नयी दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस वाले राज्यों और शहरों को सम्मानित किया तो वहीं रांची में गुरुवार काे 114 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमिताें में रिम्स से 65 लोग मिले हैं. संक्रमितों में डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी, हटिया, बरियातू, कांटाटोली अादि इलाके के लोग शामिल हैं. वहीं, गुरुवार को राजधानी के विभिन्न कोरोना केयर सेंटर से 89 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

झारखंड में एक दिन में कोरोना से आठ की मौत, 517 नये संक्रमित

झारखंड में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा 286 हो गया है. गुरुवार को जमशेदपुर के छह, बोकारो व रांची के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 517 नये संक्रमित मिले हैं,. झारखंड में कोरोना संक्रमित से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: झारखंड में एक दिन में कोरोना से आठ की मौत, 517 नये संक्रमित
आदिवासी जमीन मालिक कर रहा मौत से संघर्ष 24 लाख मुआवजा खा गये अफसर और दलाल

गो. खतियानी आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी के नाम कर 24 लाख 34 हजार 704 रुपये का मुआवजा उठा लिया गया़ मुआवजा का भुगतान वर्ष 2016 में ही विनोद कुमार बोकानिया के नाम किया गया. खगेन हांसदा की पत्नी उर्मिला हांसदा बगसुमा पंचायत की मुखिया है़ं,

Also Read: आदिवासी जमीन मालिक कर रहा मौत से संघर्ष 24 लाख मुआवजा खा गये अफसर और दलाल
चांदी काट रहे निजी अस्पताल, एक दिन के 58 हजार रुपये तक वसूल रहे

कोराेना काल में राजधानी के निजी अस्पताल चांदी काट रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार द्वारा बनाये गये डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में बेड कम पड़ने लगे हैं.

Also Read: चांदी काट रहे निजी अस्पताल, एक दिन के 58 हजार रुपये तक वसूल रहे
स्वच्छता में झारखंड का प्रदर्शन सबसे बेहतर

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 100 नगर निकायों तक वाले राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. नयी दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस वाले राज्यों और शहरों को सम्मानित किया

Also Read: स्वच्छता में झारखंड का प्रदर्शन सबसे बेहतर, मधुपुर, जुगसलाई और खूंटी को मिला पुरस्कार
रांची में 114 पॉजिटिव, 89 स्वस्थ : रिम्स, डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी व अन्य इलाके से मिले संक्रमित

रांची में गुरुवार काे 114 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमिताें में रिम्स से 65 लोग मिले हैं. संक्रमितों में डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी, हटिया, बरियातू, कांटाटोली अादि इलाके के लोग शामिल हैं. वहीं, गुरुवार को राजधानी के विभिन्न कोरोना केयर सेंटर से 89 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

Also Read: रांची में 114 पॉजिटिव, 89 स्वस्थ : रिम्स, डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी व अन्य इलाके से मिले संक्रमित

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें