( चंद्र प्रकाश सिंह ) लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुलरियाटांड़ स्थित ईंट भठ्ठा के समीप से जेजेएमपी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री अंजन ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी गुलरियाटांड़ के जंगलों में हथियारों के साथ भ्रमणशील हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बलराम यादव व मनीष शर्मा उर्फ टूटू (मतनाग, मनिका), गुलाब यादव (जुंगर, मनिका), मंगलेश कुमार सिंह (चैतमा, सतरबवा) व श्यामदेव सिंह उर्फ बैगा (बनबिरवा, लातेहार) शामिल हैं. एसपी श्री अंजन ने आगे बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास एक फोल्ड बट्ट रायफल, एक देशी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, छह जेजेएमपी का परचा तथा एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है.
उन्होने बताया कि बलराम यादव पर मनिका थाना कांड संख्या 53/2016 व 66/16, गुलाब यादव पर मनिका थाना कांड 26/2017 व 15/2018 तथा श्यामदेव सिंह उर्फ बैगा पर लातेहार थाना कांड संख्या 88/2011 के तहत मामला दर्ज है. छापामारी अभियान में सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, अजय कुमार दास, दिवाकर धोबी, रूपलाल प्रसाद व मो शाहरूक के अलावा सैट-1 एवं सैट 126 के सशस्त्र जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में अभियान एसपी विपुल पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे
Posted By : Sameer Oraon