11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ishan Kishan विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बनें झारखंड के कप्तान, साथ ही इंडियन टीम में जोरदार वापसी

Ishan Kishan: ईशान किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिली शानदार सफलता के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी झारखंड का कप्तान बनाया गया है. किशन ने अपनी कप्तानी में पहली बार झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलवाया. इसके इनाम के रूप में किशन को 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है.

Ishan Kishan: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने घोषणा की है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आगामी विजय हजारे ट्रॉफी एलीट (VHT) 2025/26 सत्र के लिए झारखंड टीम के कप्तान होंगे. वीएचटी 2025/26 सत्र 24 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें झारखंड का पहला मैच अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेला जाएगा. किशन के अलावा, वीएचटी 2025-26 सत्र के लिए झारखंड टीम में कुमार कुशाग्रा, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह भी शामिल हैं. ईशान को इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने और अपने राज्य के लिए ट्रॉफी जीतने का इनाम मिला है. उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर और कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर और उप-कप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह. Ishan Kishan appointed captain of Jharkhand for Vijay Hazare Trophy

SMAT में खूब चला ईशान किशन का बल्ला

झारखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान ने टीम को पहली बार SMAT खिताब दिलाया. उन्होंने 10 पारियों में 57.44 के असाधारण औसत से 517 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. खास बात यह है कि उन्होंने हरियाणा के खिलाफ फाइनल में 101 रनों की मैच-विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. SMAT में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, किशन ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में वापसी की है. संजू सैमसन के बाद किशन को दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में जगह मिली है.

इंडियन टीम में वापसी पर क्या कहा किशन ने

आगामी टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के उप-कप्तान रहे शुभमन गिल को फिटनेस और फॉर्म संबंधी चिंताओं के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. अक्षर पटेल उप-कप्तानी की भूमिका में लौट रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए ईशान किशन ने भारतीय टीम में अपनी वापसी पर खुशी जाहिर की और कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. साथ ही, अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए भी बहुत खुश हूं, जिसने पहली बार SMAT ट्रॉफी जीती! सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया!’

ये भी पढ़ें…

पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शुभमन गिल का नाम, लेकिन नहीं करेंगे कप्तानी

अजीत अगरकर नहीं, इन 2 सेलेक्टर्स की वजह से T20 World Cup टीम से बाहर हुए शुभमन गिल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel