8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 जून तक धनबाद से चलने वाली इन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला, ये है डायवर्सन की बड़ी वजह

महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्रीएनआई व एनआई कार्य किये जाने हैं. यह काम 19 से 27 जून तक होना है. ऐसे में रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

आधारभूत संरचना के विकास के लिए जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के लिए महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्रीएनआई व एनआई कार्य किये जाने हैं. यह काम 19 से 27 जून तक होना है. ऐसे में रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का रूट बदला गया है.

1. अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.

2. 24 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.

3. 19 एवं 26 जून को मदार जं. (अजमेर) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जं-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.

4. 22 जून को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं (अजमेर) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.

5. 19 व 26 जून को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.

6. 21 जून को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें