8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal: लड़ाई के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद की आत्महत्या की कोशिश, इलाके में हड़कंप

पूर्व बर्दवान जिले से एक घटना सामने आ रही है. दुर्गापुर क्षेत्र के सोनोरा गांव में सोमवार देर रात पारिवारिक अशांति के बाद अक्रोशित पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, फिर उसने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले से एक घटना सामने आ रही है. दुर्गापुर क्षेत्र के सोनोरा गांव में सोमवार देर रात पारिवारिक अशांति के बाद अक्रोशित पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, फिर उसने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

हंसुआ से गला काट कर हत्या

पुलिस ने बताया कि इलाके के निवासी लक्ष्मीराम हेंब्रम ने अपनी ही पत्नी अनीमा टुडू (38) की हंसुआ से गला काट कर हत्या करने के बाद खुद भी अपना गला काट कर खुदकुशी का प्रयास किया. अनिमा की चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोग लक्ष्मीराम के घर पहुंचे. अनिमा और लक्ष्मीराम को रक्त रंजित अवस्था में फर्श पर पड़ा देख दोनों को बरामद कर मेमारी ग्रामीण अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने अनिमा को मृत घोषित कर दिया. जबकि लक्ष्मीराम की हालत बिगड़ने पर उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

विवाह के बाद से अशांति और पारिवारिक कलह

पुलिस ने बताया कि विवाह के बाद से ही लगातार बन रही अशांति और पारिवारिक कलह के कारण लक्ष्मीराम की पत्नी अनिमा अपने मायके चली गई थी. ऐसे में लक्ष्मीराम हर दूसरे तीसरे दिन चूंकि घर के बगल में ही ससुराल है इसलिए वह पहुंच जाता था और जाकर हर दिन झगड़ा करता था और पैसे की मांग करता था. इससे अनिमा परेशान हो गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात भी अनिमा से लक्ष्मीराम आकर लड़ाई करने लगा और पैसे की मांग करने लगा. अनिमा ने जब मनाही की तो घर में ही मौजूद धारदार हंसुआ से अपनी पत्नी की गला रेत दी और उसकी हत्या कर दी.

Also Read: Vande Bharat Express : इस दिन से झारखंड में दौड़ लगाएगी ट्रेन, हजारीबाग के रास्ते पहुंचेगी पटना

पत्नी को देख कर घबरा गया लक्ष्मीराम

मृत अवस्था में पत्नी को देख कर लक्ष्मीराम घबरा गया और खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. चीख-पुकार और हो हल्ला सुनकर घर के लोग तथा आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. रक्त रंजीत अवस्था में दोनों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक अनिमा के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दायर किया है. लक्ष्मीराम अनिमा के दो बच्चों में बड़ा 4 साल और छोटा बच्चा 3 महीने का है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मृत देह परिवार को सुपुर्द कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel