15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: हावड़ा स्टेशन को बनाया जायेगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

Indian Railways|Howrah Station World Class Facilities| यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जायेगी. इंटरफेथ प्रेयर हॉल से लेकर सेपरेट बेबी फीडिंग रूम का भी इंतजाम होगा. हाल में हावड़ा स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लॉज, रेस्ट रूम और रेस्टोरोंट का उद्घाटन हुआ.

Indian Railways|Howrah Station World Class Facilities| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16 जुलाई 2021 को गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar Station) में भारत के पहले पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन को देश को समर्पित किया था. उसी तर्ज पर देश के 49 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है. इसी के तहत हावड़ा स्टेशन (Howrah Station) को ‍भी पुनर्विकसित करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

हावड़ा स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं

यहां भी विश्वस्तरीय कई सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जायेगी. इंटरफेथ प्रेयर हॉल से लेकर सेपरेट बेबी फीडिंग रूम का भी इंतजाम होगा. हाल में हावड़ा स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लॉज, रेस्ट रूम और रेस्टोरोंट का उद्घाटन हुआ.

Also Read: Indian Railways News: यात्रियों को यह सुविधा देने वाला देश का पहला स्टेशन बनेगा हावड़ा
पहले चरण में 40 स्टेशनों का होगा उन्नयन

उल्लेखनीय है कि देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना के प्रथम चरण में 40 स्टेशनों को चुना गया है. इसमें हावड़ा स्टेशन का नाम भी है. रेलवे के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो वर्षों में काम पूरा कर लिया जायेगा.

हावड़ा स्टेशन के पास 180 करोड़ की लागत से बन रहा रेल ब्रिज

हावड़ा स्टेशन के पास 180 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक व आकर्षक ब्रिज तैयार किया जा रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के पास टंडइल आरपीएफ लाइन बैरक के ऊपर से बन रहा यह रेल ब्रिज देखने में सेकेंड हुगली ब्रिज जैसा होगा. इस ब्रिज के तैयार होने के बाद हावड़ा स्टेशन के पास स्थित पुराने ब्रिज को तोड़ने की योजना है.

100 वर्ष पुराना बावनगाछी रेल ब्रिज को तोड़ा जायेगा

इसी तरह से सौ वर्ष पुराने बावनगाछी रेल ब्रिज को भी तोड़ने की योजना है. इस ब्रिज के पास नये ब्रिज को 70 करोड़ रुपये खर्च कर तैयार किया जा रहा है. इनके निर्माण का खर्च रेलवे और राज्य सरकार मिल कर उठायेेंगे. इस ब्रिज के बनने के बाद हावड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों की संख्या बढ़ायी जा सकेगी. इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन में प्रवेश करने और निकासी के लिए अलग-अलग सड़क बनाने की भी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें