19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 1 की मौत, 20 घायल

सुंदरगढ़ कुलुकुटा घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पिकअप पलटने से 1 व्यक्ति की जान चली गई है. वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं.

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले के टिकायतपाली थाना क्षेत्र के कुलुकुटा घाटी में शनिवार को एक पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गये. इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको पहले बनेई अनुमंडल अस्पताल व गंभीर स्थिति को देखते हुए बुर्ला रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक व्यक्ति की गई जान

कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार एक बैंड पार्टी के सदस्यों को ले जा रहे पिकअप वैन के ओवर टेक करने के दौरान कुलुकुटा घाटी में पलट गया. पिकअप वैन में बरगढ़ के जोड़ा अंचल के दुलदुली बैंड पार्टी के सदस्य सवार थे. वो बनेई अनुमंडल के इंद्रपुर गांव जा रहे थे. हादसे में अधिकतर लोग छिटक कर दूर जा गिरे. वहीं, 6 लोगों के गाड़ी के नीचे दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन पर सवार सभी घायलों को सरसरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में पांच लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बनाई अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. टिकायतपाली पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

सेक्टर-3 में मिला नवजात बच्ची का शव जांच में जुटी पुलिस

वहीं एक अन्य मामले में राउरकेला के सेक्टर-3 थाना अंचल में एक निजी स्कूल के पीछे शनिवार की सुबह प्लास्टिक में लिपटी एक बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सेक्टर-3 थाना अंचल में एक निजी स्कूल के पीछे एक प्लास्टिक में लिपटी बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने वहां जाकर छानबीन शुरू की. लेकिन, इसका पता नहीं चल पाया है कि किसके द्वारा इस शिशु कन्या का शव यहां लाकर फेंका गया है. पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel