9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honey Singh को गोल्डी बरार ने दी जान से मारने की धमकी, रैपर ने मांगी सुरक्षा, बोले- मैं सच में काफी डरा…

Honey Singh Death Threats: बॉलीवुड के फेमस रैपर हनी सिंह को गोल्डी बरार की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. सिंगर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है, साथ ही पुलिस सुरक्षा भी मांगी है. उन्होंने कहा, इस धमकी से मैं काफी डरा हुआ हूं.

Honey Singh Death Threats: गायक-रैपर हनी सिंह ने दावा किया है कि उन्हें गोल्डी बरार की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस सुरक्षा मांगी है. हनी सिंह ने यह भी कहा कि वह ‘वास्तव में डरे हुए’ हैं. बता दें कि गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई के साथ, कथित तौर पर गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत में शामिल था. पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

हनी सिंह को जान से मारने की धमकी

इंडिया टीवी से बात करते हुए हनी सिंह ने कहा, ”मुझे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे और मेरे स्टाफ को गोल्डी बरार की ओर से फोन आए हैं. मैंने सीपी सर से अनुरोध किया है कि मुझे सुरक्षा दी जाए और इसकी जांच की जाए.” मैं सचमुच डरा हुआ हूं.” अपडेट्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझसे इस बारे में ज्यादा बात न करने के लिए कहा गया है, क्योंकि इस मामले की जांच की जाएगी. मैंने सबूत दिए हैं. यह मेरे जीवन में मेरे साथ पहली बार हुआ है. लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है.” यह पहली बार है कि मुझे ऐसी धमकी मिली है. मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. मौत से कौन नहीं डरता? मैं हमेशा एक चीज से डरता हूं, और वह है मौत. मैंने सुरक्षा मांगी है, कॉल एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से है, उनमें से कुछ कॉल हैं और कुछ वॉयस नोट्स हैं.”

https://www.instagram.com/p/CtwYt27qdqc/?hl=en
हनी सिंह के खिलाफ शिकायत

इस साल अप्रैल में, मुंबई पुलिस को हनी सिंह और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ एक इवेंट रद्द करने पर विवाद के बाद इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के मालिक का अपहरण करने और उनके साथ मारपीट करने की शिकायत मिली थी. इस तरह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, हनी सिंह ने बाद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दावा किया कि उनके खिलाफ विशेष शिकायत “झूठी” और “निराधार” है. मेरी कंपनी या शिकायतकर्ता के बीच कोई संबंध या समझौता नहीं है, जो मीडिया सुबह से दिखा रहा है.

Also Read: Gadar 2 के अशरफ अली से लेकर Mr India के मोगैम्बो तक, अमरीश पुरी ने विलेन बन इन किरदारों को कर दिया जीवंत

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel