21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar के अशरफ अली से लेकर Mr India के मोगैम्बो तक, अमरीश पुरी ने विलेन बन इन किरदारों को कर दिया जीवंत

Amrish Puri Anniversary: आज बॉलीवुड के विलेन अमरीश पुरी की 91वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आज हम आपको दिग्गज अभिनेता के बारे में दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कई अनसुनी बातें, जो शायद ही आपको पता होगी.

Amrish Puri Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी, जिसे आज तक दर्शक देखना पसंद करते हैं. आज हम दिवंगत अभिनेता को उनकी 91वीं जयंती पर याद कर रहे हैं. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में सख्त, फिर भी नरम दिल वाले ‘बाऊजी’ से लेकर ‘मिस्टर इंडिया’ में खलनायक ‘मोगैम्बो’ की भूमिका निभाने तक, अमरीश पुरी ने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उनके क्लासिक डायलॉग जैसे, “मोगैंबो खुश हुआ” और ‘आओ कभी हवेली’ पर आज भी फैंस रील्स बनाते हैं.

अमरीश पुरी के बारे में कुछ रोचक बातें

अमरीश पुरी 1950 के दशक की शुरुआत में अपने बड़े भाइयों- अभिनेता मदन पुरी और चमन पुरी के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉम्बे आ गए. अपने पहले स्क्रीन टेस्ट में फेल होने के बाद, ‘कोयला’ अभिनेता को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी मिल गई थी. ईएसआईसी के लिए काम करते हुए, एक्टर ने थिएटर में भी कदम रखा, जिसके कारण उन्हें बाद में टीवी और अंततः फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. अमरीश पुरी ने 40 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें 1970 की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ से ब्रेक मिला. उन्होंने ज्यादार विलेन की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी निभाई.

टॉम एंड जेरी के दीवाने थे अमरीश पुरी

अमरीश पुरी ने सनी देओल की गदर में अशरफ अली का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके सभी डायलॉग्स काफी फेमस हुए थे. उन्हें मोगैंबो, बाबा भैरोनाथ, जनरल डॉन्ग, राजा साहब, करन-अर्जुन, परदेस जैसी फिल्मों में भी काफी पसंद किया गया था. एक्टर ने कई फिल्मों में पॉजिटिव रोल भी निभाये थे. जिसमें दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मुझसे शादी करोगी, घायल और विरासत जैसी फिल्में शामिल है. एक और खास बात ये है कि दिवंगत एक्टर टॉम एंड जेरी के दीवाने थे और इसे घंटों देखते थे.

Also Read: Adipurush के विवादित डायलॉग्स को मेकर्स ने बदला, अब ये दमदार लाइने बोलते दिखेंगे हनुमान जी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel