23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के शपथ समारोह में ही सीएम और राज्यपाल के बीच टकराव, गवर्नर बोले- चल रही है राज्य प्रायोजित हिंसा, TMC चीफ ने दिया जवाब

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए आयोजित समारोह के दौरान ही ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव देखने को मिला. राज्यपाल ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में चल रही हिंसा पर सवाल खड़े करते हुए इस हिंसा पर नियंत्रण लगाने की अपील की.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए आयोजित समारोह के दौरान ही ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव देखने को मिला. राज्यपाल ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में चल रही हिंसा पर सवाल खड़े करते हुए इस हिंसा पर नियंत्रण लगाने की अपील की.

ममता बर्जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद भी श्री धनखड़ ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चीफ मिनिस्टर संविधान के अनुरूप सरकार चलायेंगी और राज्य में कानून का राज स्थापित करेंगे. शपथ समारोह के पहले भी राज्यपाल ने ट्वीट कर हिंसा पर चिंता जतायी थी. शपथ ग्रहण समारोह में भी उन्होंने ममता को नसीहत दी.

राज्यपाल ने कहा कि मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं. हमारी प्राथमिकता यह है कि हमें इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना चाहिए, जिसने बड़े पैमाने पर समाज को प्रभावित किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि कानून के शासन को बहाल करने के लिए सीएम तत्काल आधार पर सभी कदम उठायेंगी.

Also Read: बंगाल में पहली बार हारी हुई मुख्यमंत्री ने ली शपथ, विपक्ष का नेता चुने जाने से पहले ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का बड़ा हमला

ममता बनर्जी के पिछले तीन माह सीएम नहीं रहने के बयान पर राज्यपाल ने कहा कि यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद है. सीएम कहती हैं कि वह सत्ता में नहीं थीं, तो सत्ता में कौन था? यह किसने किया? हिंसा हुई और राज्य ने इसका समर्थन किया.

Also Read: WB Coronavirus Lockdown: कोरोना संकट के बीच शपथ लेते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगायी पाबंदियां, कल से लोकल ट्रेनें बंद
दुनिया को बंगालियों ने रास्ता दिखाया है – तृणमूल नेता

उधर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि जो हो रहा है, वह वांछित नहीं है. टीएमसी नेता अरुप विश्वास ने कहा कि हमें काम करना है और आगे बढ़ना है. मैंने बांग्ला में नारे दिये. दुनिया को बंगालियों ने रास्ता दिखाया है. लोग विकास के पक्ष में हैं. एकता के लिए वोट किया.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव होते रहे हैं. राज्यपाल लगातार ममता बनर्जी पर संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते रहे हैं, तो ममता बनर्जी उन्हें केंद्र का एजेंट और गृह मंत्री के इशारे पर काम करने वाला व्यक्ति करार देती रही हैं.

Also Read: बंगाल से राजनीतिक हिंसा को समाप्त करने की भाजपा ने ली शपथ, कोलकाता में जेपी नड्डा ने कही ये बात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें