14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर गेट पर छात्रों के प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन, राज नर्सिंग होम को किया सील

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर गेट के बाहर धरने पर बैठे राज नर्सिंग होम के छात्र-छात्राओं से बात करने पहुंचे एसडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि शनिवार को कॉलेज को सील कर दिया गया है. प्रबंधक ने हाई कोर्ट से 29 मार्च तक अरेस्ट स्टे ले रखा है.

Gorakhpur News: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में स्थित राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज की फर्जी मान्यता के मामले को लेकर स्टूडेंट्स शनिवार को गोरखनाथ मंदिर गेट के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे. स्टूडेंट्स का कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी की गई तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पिछले महीने से स्टूडेंट्स कर रहे प्रदर्शन

छात्र-छात्राएं पिछले महीने से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कई बार डीएम को सौंप चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें प्रशासन द्वारा कोरा आश्वासन ही मिला है. अभी तक न कॉलेज संचालन के विरुद्ध ठोस कार्रवाई हो सकी है और न ही उन्हें किसी और कॉलज में प्रवेश की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक कोच जलकर खाक, जांच में जुटी टीम

बता दें, राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शनिवार को गोरखनाथ मंदिर के बाहर पहुंच गए और गेट के बाहर ही धरना शुरू कर दिए. इसको देख कर प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे के बाद पुलिस ने सख्ती कर छात्रों को वहां से हटाया. छात्रों ने बताया कि उनके साथ न सिर्फ कॉलेज प्रशासन ने छल किया बल्कि जिला प्रशासन भी उनकी मदद नहीं कर रहा है.

Also Read: Gorakhpur Election Results 2022 :गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ की जीत,1 लाख मतों के अंतर से हुए विजयी
कॉलेज प्रशासन और संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

छात्रों ने बताया कि दो माह में कॉलेज प्रशासन और संचालक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि सैकड़ों छात्र-छात्राओं का पूरा जीवन बर्बाद होने को है, लेकिन अभी तक उन्हें दूसरे विद्यालय में प्रवेश तक नहीं मिल पा रहा. उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज से शुल्क के नाम पर वसूली गई भारी भरकम रकम भी उन्हें वापस नहीं की गई है. पिछले काफी दिनों से इसको लेकर प्रशासन को ज्ञापन देने से लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहा है.

छात्रों ने कहा- चुप नहीं बैठेंगे

छात्रों का कहना है कि उन्हें जब तक दूसरे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल जाता, वह चुप नहीं बैठेंगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले 24 घंटे का समय मांगा. फिर माह भर का समय लिया. वह समय सीमा बीत गई तो फिर 10 मार्च तक के लिए समय मांगा. अब वह समय सीमा भी खत्म हो चुकी है और छात्रों की सहनशक्ति भी खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

छात्र-छात्राओं से बात करने पहुंचे एसडीएम

गोरखनाथ मंदिर गेट के बाहर धरने पर बैठे राज नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं से बात करने पहुंचे एसडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि छात्रों को यह आश्वासन दिया गया था कि 12 मार्च तक पिपराइच के राज नर्सिंग होम व पैरा मेडिकल कॉलेज पूरा बाजार पर कार्रवाई कर दी जाएगी. 11 मार्च की शाम को जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया और शनिवार को कॉलेज को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रबंधक ने हाई कोर्ट से 29 मार्च तक अरेस्ट स्टे ले रखा है.

छात्र-छात्राओं के साथ प्रशासन खड़ा है. इसलिए जैसे ही फर्जी मान्यता का मामला प्रकाश में आया तो एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एसडीएम प्रशासन

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel