28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : 1600 मीटर दौड़ में सूरज विजेता, 300 मीटर में शुभजीत अव्वल

धालभूमगढ़ प्रखंड की नूतनगढ़ पंचायत में किशोर संघ मुड़ाकाटी की ओर से चार दिवसीय देशुवा बांदना परब महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

धालभूमगढ़ प्रखंड की नूतनगढ़ पंचायत में किशोर संघ मुड़ाकाटी की ओर से चार दिवसीय देशुवा बांदना परब महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुड़ाकाटी के ग्राम प्रधान प्रणव महतो व उलदा के ग्राम प्रधान लाछुराम हांसदा ने बताया कि उत्सव के दौरान नयी पीढ़ी को समाज के रीति-रिवाज, पर्व-त्योहार व विवाह के रीति-रिवाज पर प्रतियोगिता हुई. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ पड़ोसी राज्य बंगाल से कई युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं. बुधवार को मेधावी छात्र-छात्राओं व प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. 1

600 मीटर दौड़ में गम्हरिया के सूरज कुमार महतो ने बाजी मारी, द्वितीय स्थान पर पश्चिम बंगाल के सूरज महतो व तृतीय स्थान पर मुड़ाकाटी के सूरज महतो को पुरस्कृत किया गया. वहीं, 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अनिमा महतो, द्वितीय मामनी महतो, तृतीय सुनामी महतो, 600 मीटर बालक वर्ग में प्रथम विश्वनाथ महतो नयाडीह, द्वितीय सावना हांसदा उलदा व तृतीय सुजीत महतो बांसकटिया को पुरस्कृत किया गया. 300 मी बच्चों की दौड़ में शुभजीत महतो, रूपेश महतो एवं देव महतो को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. मौके पर रजनी पात्र व परसमणी महतो ने झूमर नृत्य संगीत प्रस्तुत किया. आयोजन में प्रणव महतो, शिबू महतो, देवानंद महतो, सूरज महतो, सुनील महतो, रोहिणी चरण सिंह, किशोर महतो, दिवाकर, संदीप, अनिल, जमपी, सुशांत, सनातन सक्रिय रहे.

Also Read: घाटशिला : बनटोला में हर्षोल्लास के साथ देश बांदना आयोजित, पशु और प्रकृति के संबंध को दर्शाता है सोहराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें