11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: क्रॉकरी कारोबारी के घर में लगी आग, पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर मां-बेटे की बचायी जान

बरेली में क्रॉकरी कारोबारी के घर में अचानक आग लग गई. आग में मां-बेटे अंदर ही फंस गए. पड़ोसियों ने जब चीख पुकार सुनी तो दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को अचानक क्रॉकरी कारोबारी के मकान में आग लग गई. इस आग में दिव्यांग महिला और उसका बेटा फंस गए. दिव्यांग महिला ने खिड़की से आग को देखकर चीख-पुकार की. उनकी आवाज सुनकर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया है. मगर, इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.

शहर के कोतवाली बासमंडी की गट्टूमल गली के पीछे स्थित भगवत शरण अग्रवाल के घर में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर मुहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई. आग की लपटों को देखकर कमरे में लेटी दिव्यांग राधिका अग्रवाल चीखने लगीं. वह सड़क हादसे के बाद चलने-फिरने में अक्षम हैं. कमरे में उनका बेटा भी था. वह आग की लपटों को देखकर घबराने लगीं. पड़ोसियों ने उनकी चीख-पुकार सुनकर दूसरी तरफ से कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को निकाला. मगर, आग से लाखों का नुकसान होने की बात सामने आ रही है. फायर ब्रिगेड ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: वोटिंग के दौरान मतदाताओं को नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, बरेली में 364 बूथ को हरी झंडी

पड़ोसियों ने बताया कि भगवत शरण गंगवार की मौत हो चुकी है.उनकी पत्नी कारोबार संभाल रहीं थी. उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद वह चलने के लायक नहीं है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अंदर तक नहीं पहुंची, जिसके चलते गली के लोगों ने अपने घरों की पानी मोटर खोलकर पाइप से आग बुझाई. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड टीम ने 100 मीटर लंबा पाइप डालकर आग पर काबू पाया.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में चुनाव रैली के लिए नौ विधानसभा के 22 ग्राउंड फाइनल, नेताओं को करना होगा यह काम

फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच की. इसमें शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें