14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Euro Cup 2021: अबकी बार कमाल दिखाएगा बेल्जियम, उम्दा फुटबॉलरों के दम पर इतिहास रचने को तैयार टीम

Euro Cup 2021: ग्रुप बी में बेल्जियम के साथ डेनमार्क, रूस और फिनलैंड हैं. बेल्जियम की टीम इस ग्रुप में सबसे मजबूत है. हर मामले में यह टीम बाकी टीमों पर भारी है.

Euro Cup 2021: 11 जून से शुरू हो रही यूरो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में बेल्जियम बड़ी दावेदारों में से एक होगी. अपनी गोल्डेन जेनरेशन के साथ 2018 वर्ल्ड कप में नाकाम होने के बाद रॉबर्टो मार्टिनेज की ये टीम इस बार कसर पूरी करने उतरेगी.

डेनमार्क, रूस और फिनलैंड के साथ ग्रुप बी में हैं बेल्जियम

ग्रुप बी में बेल्जियम के साथ डेनमार्क, रूस और फिनलैंड हैं. बेल्जियम की टीम इस ग्रुप में सबसे मजबूत है. हर मामले में यह टीम बाकी टीमों पर भारी है. विश्व के सेमीफाइनल में फ्रांस से हारनेवाले बेल्जियम के टीम इस बार अपने उम्दा फुटबॉलरों के दम पर इतिहास रचने को तैयार है.

Also Read: सुनील छेत्री ने मेसी को पछाड़ते हुए भारत को दिलाई जीत, सबसे ज्यादा गोल मारने वालों में सिर्फ रोनाल्डो से पीछे

रोमेलु लुकाकू इटैलियन लीग के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, केविन डे ब्रुएन मैनचेस्टर सिटी और इंग्लिश प्रीमियर लीग के जादूगर, थिबॉट कोर्टवा और इडन हजार्ड, रियल मैड्रिड के सुपरस्टार्स, इस टीम के प्लेयर्स पूरी दुनिया में फेमस हैं. इनके खेल के चर्चों से डेली के डेली हजारों पन्ने रंगे जाते हैं. इनके सामने पूरे 90 मिनट कोई टीम चैन की सांस नहीं ले सकती. हालांकि बेल्जियम की टीम शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाती है, लेकिन नॉकआउट्स तक आते-आते इनसे कोई ना कोई गलती हो ही जाती है. उम्मीद है कि इस बार मार्टिनेज की टीम ऐसा कुछ नहीं करेगी और गोल्डेन जनरेशन के नाम उनकी पहली ट्रॉफी आ ही जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel