11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Etah News: अलीगढ़ में एटा के व्यापारी की दोस्त ने ही करायी थी हत्या, सामने आई यह वजह

अलीगढ़ में व्यापारी संदीप गुप्ता की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस का कहना है कि संदीप के दोस्त अंकुश ने ही उसकी हत्या करवाई है.

Etah News: एटा के अलीगंज स्थित संसार साड़ी के मालिक और सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या का खुलासा हो गया है. संदीप गुप्ता की हत्या ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले अंकुश ने कराई थी. अंकुश के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अलीगढ़ के गांधी आई हॉस्पिटल के सामने संदीप गुप्ता की हत्या कर दी गई थी.

एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता के मर्डर केस में पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसमें हत्यारों की कार के साथ एक क्रेटा कार भी ट्रेस हुई थी. क्रेटा कार बन्नादेवी के साईं विहार कॉलोनी निवासी अंकुश अग्रवाल के नाम पर है. पुलिस ने इस कार को हरदुआगंज क्षेत्र में दुष्यंत के गैराज से बरामद किया.

Also Read: Etah News: अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या से एटा में बाजार बंद, प्रदर्शन शुरू
हत्या की सामने आयी यह वजह

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि क्रेटा कार दुष्यंत के गैराज से मिली थी. दुष्यंत अंकुश का दोस्त है. अंकुश की शादी एटा के अलीगंज की युवती से हुई थी. अंकुश अपनी पत्नी से मारपीट करता था, जिसका संदीप विरोध करता था. कई बार संदीप गुप्ता की अंकुश से नोकझोंक भी हुई थी. अंकुश भी ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है. ऐसे में संदीप ने उसकी गाड़ियां भी रुकवा दी थी.

Also Read: Aligarh News: एटा के कपड़ा व्यापारी की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या, CCTV से लगी सुराग की आस

अलीगंज थाने में अंकुश व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसी बात को लेकर अंकुश ने संदीप की हत्या कराई. पुलिस ने अंकुश के पिता राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अंकुश, दुष्यंत के अलावा अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

इस तरह हुई थी हत्या

एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता का मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं. संदीप गुप्ता सोमवार को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, तो उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया, तभी अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए.

Also Read: Aligarh News: कवि प्रो बुद्धसेन नीहार का निधन, AMU के प्रोफेसर ने ब्रह्मांड को लेकर रचीं हैं सैंकड़ों कविताएं!

व्यापारी संदीप गुप्ता के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरूण ट्रॉमा में भर्ती कराया, जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel