अशोक कुमार, धनबाद : ब्रेन हेमरेज के कारण सोमवार को आइआइटी आइएसएम के एमटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र साहिल की मौत दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. साहिल पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ब्रांच का छात्र गुजरात का रहने वाला था. इस संबंध में बताया जा रहा है कि साहिल हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था. दो दिन पूर्व हॉस्टल में उसे स्ट्रोक आया था. इसके बाद उसे एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आपको बता दें उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया था. कोलकाता जाते समय रास्ते में उसकी तबीयत और खराब हो गयी. इस कारण उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया था. उसके निधन के समय परिजन अस्पताल में मौजूद थे. वहीं संस्थान में साहिल की मौत की खबर पहुंचने के बाद शोक की लहर है. विशेष कर सफायर हॉस्टल में माहौल अधिक गमगीन है. साहिल इसी हॉस्टल में रहता था.
Also Read: धनबाद : उत्कृष्ट विद्यालयों को नहीं मिली सीबीएसई से मान्यता, जैक से होगा बच्चों का रजिस्ट्रेशन

