चैंपियनशिप की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई और रात 9 बजे तक पूरे उत्साह के साथ चली. इस एकदिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए कुल 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया और काता व कुमिते में अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सीईओ सोम शेखर एवं केके पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आकाश राय ने संयुक्त रूप से किया.
इनका रहा खास योगदान
इस आयोजन के मुख्य आयोजक एमडी इस्लाम रहे. जिन्हें आयोजन टीम का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में संतोष कुमार ठाकुर, सानिया झा, माइकल फिलिप्स, अमर कुमार महतो, विशाल कुमार रवानी, शमीम अंसारी, महेंद्र, नगेंद्र बारी, प्रियंका भट्टाचार्जी, महेश कुमार राम, राज सांचू राजवार, आशीष कुमार चौहानका विशेष योगदान रहा.बालिका वर्ग स्वर्ण पदक विजेता:
फुल मून ओरांव, साक्षी हेंब्रम, प्रियंशी सिंह, रक्षा कुमारी, अक्षया, आराध्या कुमारी, जया कुमारीबालक वर्ग स्वर्ण पदक विजेता:
आर्यन भुटिया, दक्ष रवानी, आरव रवानी, ईशान मोहन झा, अनिकेत अर्शरजत पदक विजेता:
सास्वत, युशरा परवीन, रिया कुमारी, शिबानी, सबा परवीन, अरिजीत सौर्यकांस्य पदक विजेता :
सौर्य, साक्षी हेंब्रम, गरिमा भास्कर, अनन्या पांडेय, विक्रांत सौर्य, शिवम कुमार, रौनक मंडलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

