21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ट्रेनों में नो रूम व लंबी वेटिंग, विकल्प तलाश रहे यात्री

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीट मिलनी मुश्किल हो गयी है.

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीट मिलनी मुश्किल हो गयी है. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गयी है. वहीं कुछ में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग तत्काल टिकट का विकल्प देख रहे हैं, लेकिन यहां भी स्थिति खराब है.

क्या है ट्रेनों का हाल

ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल में दिसंबर में अधिकांश दिन नो रूम हो गया है. जबकि ट्रेन संख्या 03379 धनबाद-एलटीटी स्पेशल में सीट उपलब्ध है. टिकटों की बुकिंग चल रही है. वहीं धनबाद से सूरत जाने के लिए ट्रेन की बात करें तो धनबाद होकर दो ट्रेनें चल रही हैं. ट्रेन संख्या 09040 धनबाद-उधना साप्ताहिक स्पेशल में 21 दिसंबर को 200 से अधिक वेटिंग है. वहीं 28 दिसंबर को इस ट्रेन का आखिरी फेरा होगा. रेलवे की ओर से इसके विस्तार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस स्लीपर क्लास में 10 जनवरी तक नोरूम, थर्ड एसी इकोनॉमी में तीन जनवरी तक और 17 जनवरी को नोरूम, थर्ड एसी में 27 दिसंबर तक नोरूम, सेकेंड एसी में तीन जनवरी तक नोरूम है. बाकी दिन में लंबी वेटिंग है. धनबाद होकर गोवा जाने वाली ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह-वास्को द गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस में स्लीपर में नौ फरवरी तक नो रूम है. एसी क्लास में अलग-अलग दिनों में नो रूम व लंबी वेटिंग की स्थिति है. वहीं धनबाद स्टेशन होकर नई दिल्ली जाने वाली 12381 पूर्वा एक्सप्रेस में अलग-अलग दिनों में नो रूम हो गया है. जबकि 12311 नेताजी एक्सप्रेस में कई दिनों में नो रूम की स्थिति है. धनबाद होकर जयपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस स्लीपर पांच जनवरी तक नो रूम है. वहीं एसी क्लास में अलग-अलग दिनों में नो रूम व लंबी वेटिंग चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel