20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स ने गोड्डा में की करीब ढाई लाख की ठगी, देवघर साइबर थाना पहुंचा मामला

jharkhand news: लोन दिलाने के नाम पर गोड्डा में साइबर क्रिमिनल्स ने 2.46 लाख रुपये की ठगी की. साइबर क्रिमिनल्स ने अकाउंट होल्डर विजय कुमार के खाते से ठगी की. जानकारी मिलते ही पीड़ित नगर थाना गया, लेकिन यहां से उन्हें देवघर साइबर थाना भेज दिया गया.

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा में साइबर क्रिमिनल्स ने लोन दिलाने के नाम पर 2.46 लाख रुपये की ठगी कर ली. खाताधारक विजय कुमार के खाते से अलग-अलग चरण में 2.46 लाख रुपये की निकासी हुई. श्री कुमार के अकाउंट से राशि निकलने पर नगर थाना प्रभारी को इस मामले से अवगत कराया. लाखों की ठगी के मामले को देख थाना प्रभारी ने आवेदक को देवघर स्थित साईबर थाना जाने की सलाह दी है.

बताया गया कि साइबर क्रिमिनल्स ने विजय कुमार के बैंक अकाउंट से तीन चरणों में 2.46 लाख रुपये की अवैध निकासी कर लिया. पहले दो चरणों में 2-2 लाख रुपये की निकासी की गयी. उसके बाद तीसरी बार 46 हजार रुपये की ठगी की गयी है. अलग-अलग स्थानों पर एटीएम से उक्त राशि की निकासी की गयी है.

बैंक अकाउंट से 2.46 लाख रुपये की अवैध निकासी की जानकारी मिलने पर शिकायत करने पीड़ित विजय कुमार नगर थाना पहुंचा. नगर थाना प्रभारी को इस मामले से अवगत कराया. निकाले गये बैंक स्टेटमेंट का भी कॉपी पुलिस को दिखाया गया है. लेकिन, भारी-भरकम राशि को देखकर थाना प्रभारी ने पीड़ित को देवघर स्थित साइबर थाना जाने की सलाह दी है. बताया गया कि देवघर में साइबर थाना काम कर रहा है. वहां बेहतर तरीके से मामले का उद्भेदन किया जा सकेगा.

Also Read: जननी सुरक्षा योजना का हाल: देवघर की 6049 महिलाओं का करीब 83 लाख बकाया, 12 हजार लाभुकों ने नहीं दिया आवेदन
लोन के लिये बरमसिया स्थित बैंक में दिया था आवेदन

पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा पथरगामा के बरमसिया गांव में लोन के लिये आवेदन दिया गया था. लोन तो पास हुआ नहीं, लेकिन लोन के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स ने लाखों की ठगी कर ली. उनके बैंक खाते से बची-खुची राशि भी निकाल लिया. कहा कि उनको पैसे की जरूरत थी. अब वह पैसे-पैसे के लिए मौहताज है. बैंक को आवेदन दिये जाने के बाद साइबर ठग को यह पता कैसे लगा कि उनके द्वारा लोन के लिए आवेदन दिया गया है. बताया कि देवघर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग करेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel