13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलों में भी पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट Omicron, पुर्तगाल फुटबॉल क्लब में 13 मामले सामने आने से दहशत

पुर्तगाल के एक पेशेवर फुटबॉल क्लब (Portugal Football Club) में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले नये स्वरूप ओमीक्रोन (OMICRON) के 13 मामले.

पुर्तगाल के एक पेशेवर फुटबॉल क्लब (Portugal Football Club) में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले नये स्वरूप ओमीक्रोन (OMICRON) के 13 मामलों की पहचान हुई है. इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को दी.

रिकार्डो जॉर्ज नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट ने कहा कि लिस्बन स्थित ‘बेलेनेंस एसएडी सॉकर क्लब’ के सदस्यों की जांच में पॉजिटिव आने वालों में से एक व्यक्ति ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी.

Also Read: 922 करोड़ है रोनाल्डो की सालाना कमाई, मेसी को पछाड़ बने 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पहचान की गयी थी. संस्थान ने कहा कि कोविड-19 के दोनों टीके लेने के बाद भी जो लोग पॉजिटिव आने वालों के संपर्क में रहे हैं, उन्हें हर हाल में खुद को पृथक कर लेना चाहिये.

Also Read: एक लाख के जूते पहनकर पुर्तगाल की सड़कों पर घूमती नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, PHOTOS

इन लोगों की कोरोना की लगातार जांच की जायेगी. पुर्तगाल के स्वास्थ्य महानिदेशक, ग्रेका फ्रीटास ने कहा कि लिस्बन की सबसे बड़ी टीम बेनफिका शनिवार को बेलेनेंस एसएडी के खिलाफ मैदान में उतरी थी, ऐसे में उनके खिलाड़ियों का भी परीक्षण किया जाएगा.

Also Read: लियोनेल मेस्सी और बार्सीलोना के बीच ब्रेकअप का खुलासा, इस कारण से टूटा वर्षों का साथ

उन्होंने ‘टीएसएफ रेडियो ‘ कहा, चूंकि यह एक नया स्वरूप है इसलिए हमें नियंत्रण को कड़ा करना होगा. बेलेनेंस एसएडी की टीम बेनफिका के खिलाफ मैच में सिर्फ 9 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी, जबकि फुटबॉल मैच के दौरान हर टीम में 11 खिलाड़ी होते है.

मध्यांतर के समय टीम 0-7 से पिछड़ रही थी जब रेफरी ने मैच को स्थगित कर दिया. क्लब के अध्यक्ष रुई पेड्रो सोरेस ने कहा कि टीम में खिलाड़ियों की कमी होने के बावजूद, उनके क्लब ने खेल को स्थगित करने की मांग नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें