33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना का कहर, कुजू का बैंक ऑफ इंडिया दो दिनों के लिए बंद, किया जा रहा सैनिटाइज

Coronavirus In Jharkhand : कुजू (धनेश्वर) : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के कुजू में पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे लोग भयभीत हैं. कोरोना के कहर के कारण कुजू के बैंक ऑफ इंडिया को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है. मांडू अंचलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कुजू नयाबाजार टांड़ पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके को सील करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान हल्का कर्मचारी द्वारा मरीज के घर के पास बास व लकड़ी के सहारे घेराबंदी की गयी.

Coronavirus In Jharkhand : कुजू (धनेश्वर) : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के कुजू में पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे लोग भयभीत हैं. कोरोना के कहर के कारण कुजू के बैंक ऑफ इंडिया को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है. मांडू अंचलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कुजू नयाबाजार टांड़ पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके को सील करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान हल्का कर्मचारी द्वारा मरीज के घर के पास बास व लकड़ी के सहारे घेराबंदी की गयी.

अंचलाधिकारी ने इस दौरान अन्य मरीजों के घरों के आस-पास जाकर लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने के साथ मास्क लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपकी अपनी समझदारी से ही कोरोना से बचा जा सकता है. इधर, कुजू बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत कर्मी के परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक प्रबंधक ने दो दिनों के लिए बैंक को बंद करते हुए गेट में नोटिस चिपका दिया. उन्होंने बताया कि जब तक बैंक को पूरी तरह सैनिटाइज नहीं किया जाता तब तक बैंक का कार्य बंद रहेगा.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 531 नये संक्रमित, 11 की मौत, झारखंड में कोरोना के कुल केस 18,786

कुजू ओपी में एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के चार दिनों बाद कुजू ओपी के सभी पुलिस कर्मी व जवान सोमवार को कोरोना जांच कराने के लिए मांडू स्वास्थ्य केंद्र गये. क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. साथ ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर चल रहे हैं. बिना मास्क लगाये व सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें